कश्मीर के हालात सुधारने में आईबी की भूमिका अहम: राजनाथ

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Oct, 2017 07:21 PM

rajnath said role of ib to improve kashmir situation

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था में खुफिया ब्यूरो की भूमिका एक धुरी की तरह है।  वह जोधपुर में खुफिया ब्यूरो के पश्चिम क्षेत्र प्रशिक्षण केन्द्र भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने देश...

जयपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था में खुफिया ब्यूरो की भूमिका एक धुरी की तरह है।  वह जोधपुर में खुफिया ब्यूरो के पश्चिम क्षेत्र प्रशिक्षण केन्द्र भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने देश की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था में खुफिया ब्यूरो (आईबी) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इसका आन्तरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण है। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर में अब हालात बदले हैं, प्रतिदिन दो-चार आंतकवादी सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराये जा रहे हैं, इसमें मुख्य भूमिका आईबी की रहती है। गृह मंत्री ने कहा कि भारत बड़ा देश है, आन्तरिक सुरक्षा एक बड़ा कार्य है, इसे अकेले आईबी नहीं कर सकती, अन्य शाखाओं, संगठनों का भी सहयोग मिलता है। देश में आन्तरिक सुरक्षा चुनौती है जिसका आईबी प्रभावी रूप से मुकाबला कर रही है इसके लिए जितनी प्रशंसा की जाये कम है। 

उन्होंने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की बात करते हुए कहा कि विकास चाहते हैं तो डिजिटल लिटरेसी, डिजिटल सिक्यूरेटी और साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जानकारी हो। केन्द्रीय गृहमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण सेन्टर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आईबी कर्मचारी व अधिकारी अपनी कार्यक्षमता में और अधिक बढ़ोत्तरी करेंगे। समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी पी चौधरी, राज्य के वन पर्यावरण एवं खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिला प्रभारी सुरेन्द्र गोयल भी उपस्थित थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!