दुनिया में सबसे ज्यादा एटमी हथियार रूस के पास, ये 4 देश भी बढ़ा रहे जखीरा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Sep, 2017 05:54 PM

russia has the most nuclear weapon in the world

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ((सिपरी) की गुरुवार को जारी ईयर बुक के मुताबिक, दुनिया में एटमी हथियारों की तादाद घट रही है

स्टॉकहोम (स्वीडन): स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) के परमाणु हथियार प्रोजेक्ट के प्रमुख शैनन किले  के अनुसार न्यूक्लियर प्रोलिफिरेशन (परमाणु अप्रसार) के क्षेत्र में हाल में उठाए कदम उत्साहजनक हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका, रूस, ब्रिटेन, चीन, भारत, पाक समेत 9 देशों के पास 14,935 परमाणु हथियार हैं। सिपरी के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा एटमी हथियार रूस के पास हैं। उसके पास करीब 7 हजार हथियार हैं।

अमरीका इस मामले में दूसरे नंबर पर है। एशिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार चीन के पास हैं।  एशिया में परमाणु हथियारों को बढ़ाने की होड़ मची है। चीन, भारत, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया अपने हथियारों की तादाद बढ़ा रहे हैं। तनाव की वजह से इन देशों के परमाणु जखीरे में भी इजाफा हुआ है। पाक के पास भारत से ज्यादा हथियार हैं।

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ((सिपरी) की गुरुवार को जारी ईयर बुक के मुताबिक, दुनिया में एटमी हथियारों की तादाद घट रही है। पिछले एक साल में दुनिया से करीब 460 एटमी हथियार कम हो गए। हालांकि, एशिया में एटमी हथियारों की होड़ बढ़ना चिंता की बात है। रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया में विवादों की वजह से पाकिस्तान, नॉर्थ कोरिया, चीन और  भारत अपने एटमी हथियारों का जखीरा बढ़ा रहे हैं। भारत का चीन और पाकिस्तान से विवाद चल रहा है, जबकि नॉर्थ कोरिया की अमरीका और साउथ कोरिया के साथ तनातनी चल रही है।  

नॉर्थ कोरिया एटमी संकट के बीच 51 देशों ने न्यूक्लियर वेपंस को गैर कानूनी घोषित करने के लिए नई ट्रीटी पर यूएन जनरल असेंबली के दौरान बुधवार को दस्तखत किए। जुलाई में ऑस्ट्रिया, ब्राजील, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की लीडरशिप में 122 देशों ने इस ट्रीटी को मंजूरी दी थी। परमाणु हथियार वाले 9 देश अमरीका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल इसमें शामिल नहीं हुए हैं। ये सभी इस ट्रीटी के विरोध में हैं।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!