सीलिंग के खिलाफ सड़कों पर व्यापारी, 2 दिनों तक बंद रहेंगी 7 लाख से अधिक दुकानें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Feb, 2018 11:54 AM

sealing issue  more than 7 lakh shops will be closed for 2 days

दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा एक बार फिर भड़क गया है। व्यापारी संघ ने 48 घंटे के दिल्ली बंद का ऐलान किया है जिसके चलते दिल्ली में आज करीब सात लाख दुकानें आज बंद रहेंगी। व्यापारियों 2 और 3 फरवरी तक दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा एक बार फिर भड़क गया है। व्यापारी संघ ने 48 घंटे के दिल्ली बंद का ऐलान किया है जिसके चलते दिल्ली में आज करीब सात लाख दुकानें आज बंद रहेंगी। व्यापारियों 2 और 3 फरवरी तक दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक व्यापारियों ने दिल्ली में 5 हजार जगहों पर सीलिंग विरोधी प्रदर्शन भी करने का फैसला लिया है। दिल्ली बंद में बाजार कनॉट प्लेस, करोल बाग, हौजखास, चांदनी चौक समेत तमाम अहम मार्केट भी नहीं खुलेंगे। सीलिंग बंद न होने पर जनप्रतिनिधियों के घरों के घेराव की भी योजना है। व्यापारियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ में दिल्ली नगर निगम कानून 1957 के मूलभूत प्रावधानों को ताक पर रखकर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में उत्तरी दिल्ली के विभिन्न मंडलों में करीब 80 ईकाइयों को सील कर दिया गया, इनमें करोल बाग में 58, केशवपुरम में 13 और सिविल लाइन की पांच ईकाइयां शामिल थी लेकिन उसके बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं। 23 जनवरी को भी व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया था जिसके चलते दिल्ली में 2000 से ज्यादा व्यापारिक संगठन सड़कों पर उतर आए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!