मुस्लिम पार्षद ने कहा- शिवसेना ही हमारी सच्ची हमदर्द

Edited By ,Updated: 26 Feb, 2017 07:52 PM

sena said muslim candidates is our true sympathizer

हिन्दुत्व’ की विचारधारा के लिए पहचानी जाने वाली शिवसेना ने शहर के 2 मुस्लिम इलाकों में पैठ बनाई है।

मुंबई : ‘हिन्दुत्व’ की विचारधारा के लिए पहचानी जाने वाली शिवसेना ने शहर के 2 मुस्लिम इलाकों में पैठ बनाई है जहां से जीते उम्मीदवारों ने इस भगवा पार्टी को समुदाय का ‘सच्चा हमदर्द’ करार दिया है। पार्टी ने मुंबई नगर निकाय चुनाव में 84 सीटें जीतीं हैं। पार्टी ने 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिसमें से एक बांद्रा इलाके के बेहरामपाड़ा से और दूसरे उपनगरीय अमबोली और जोगेश्वरी का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वार्ड से जीते हैं। शिवसेना प्रत्याशी हाजी हलीम खान ने आरोप लगाया कि पार्टी को मुस्लिम विरोधी के तौर पर पेश करना लोगों के कुछ तबकों का काम है। उन्होंने कहा कि यह कहना कि शिवसेना मुस्लिस विरोधी है बकवास है और मुसलमानों में शिवसेना को खराब तरीके से पेश करना समाज के कुछ तबकों का काम है।

शिवसेना हमेशा समस्याओं का हल करने में मदद करती है। वे हमारे सच्चे हमदर्द हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह याद आता है कि हमारी एक प्रमुख मस्जिद तब बन पाई थी जब बाला साहेब जी ने मदद की। खान ने मुस्लिम बहुल वार्ड में शिवसेना को पहली बार जीत दिलाई है जो कांग्रेस का गढ़ रहा है। खान ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को मात्र वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझती है, जबकि शिवसेना हर मुस्लिम को देश के प्रति वफादार होने को प्रोत्साहित करती है। बालासाहेब ने हमेशा सच्चे मुसलमान की तारीफ की है। वार्ड-64 से जीती शाहिदा खान ने खान के ही विचारों को दोहराया और कहा कि शिवसेना हमेशा समुदाय के लोगों की मदद करती है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!