PM मोदी के निमंत्रण पर भारत पहुंचे आबूधाबी के युवराज

Edited By ,Updated: 10 Feb, 2016 08:55 PM

sheikh mohammed bin zayed narendra modi india

आबूधाबी के शाहजादा एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान की आज से शुरू हो रही भारत यात्रा के दौरान आधारभूत ढांचा क्षेत्र में 75 अरब डॉलर के निवेश की शुरूआत होने की संभावना है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकोल को दरकिनार करते हुए आबूधाबी के शाहजादे एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सशस्त्र सेनाओं के उप मुय कमांडर जनरल शेख मोहमद बिन जायेद अल नाह्यान की हवाई अडडे पर जाकर अगवानी की। प्रधानमंत्री ने शाहजादे नाह्यान का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों काफी देर तक हाथ मिलाते रहे।
 
वह मोदी के निमंत्रण पर तीन दिन की यात्रा पर आये हैं। यह उनकी पहली भारत यात्रा है। जब गत अगस्त में श्री मोदी आबू धाबी गये थे तो शाहजादे नाह्यान ने भी प्रोटोकोल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया था। मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक भागीदारी में बदलने पर सहमत हुए थे।   
 
शाहजादे नाह्यान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया है। वह कल प्रधानमंत्री के साथ औपचारिक बैठक करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान आधारभूत ढांचा क्षेत्र में 75 अरब डॉलर के निवेश की शुरूआत होने की संभावना है। वह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी भेंट करेंगे। इस दौरान भारत एवं यूएई के बीच रक्षा विनिर्माण, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, एवं आतंकवाद निरोधक उपायों के क्षेत्र में समग्र रणनीतिक सहयोग को और विस्तार दिये जाने पर बात होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!