राहुल-सोनिया के दरबार में पहुंची शीला VS माकन की लड़ाई

Edited By ,Updated: 15 May, 2017 05:37 PM

sheila vs maken s fight reached court of rahul sonia

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बीच शुरू हुई लड़ाई अब सोनिया-राहुल गांधी के दरबार में पहुंच गई है।

नई दिल्लीः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बीच शुरू हुई लड़ाई अब सोनिया-राहुल गांधी के दरबार में पहुंच गई है। एमसीडी चुनावों में हार के बाद शीला ने माकन का इस्तीफा मांगा था, इस पर उन्होंने दइस्तीफा दे भी दिया था। हालांकि माकन के इस्तीफे पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। बल्कि फैसला होने तक माकन को काम करते रहने को कहा गया है। इस पर शीला के नेतृत्व में दिल्ली के तकरीबन एक दर्जन पार्टी नेताओं की बैठक राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के घर पर हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सभी नेताओं ने माकन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

सभी नेताओं ने एक मेमोरेंडम तैयार किया और इसे राहुल गांधी को सौंपा। इतना ही नहीं शीला समेत इन सभी नेताओं ने सोनिया से भी मिलने का समय मांगा है। पार्टी नेताओं ने राहुल को जो मेमोरेंडम सौंपा है उसमें माकन का इस्तीफा तो नहीं मांगा लेकिन इतना जरूर कहा है कि वे सभी को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं। इन नेताओं का तर्क है कि माकन को फ्री हैंड दिया गया, उन्होंने अपने हिसाब से टिकट बांटे, लेकिन फिर भी पार्टी बुरी तरह हारी। आरोप ये भी है कि माकन ने अकेले ही हर रणनीति बनाई और सीनियर पार्टी नेताओं की कोई पूछ नहीं है। ऐसे में साप दिख रहा है कि पार्टी के अंदर कलह का माहौल है, अगर ऐसा ही रहा तो पार्टी का दिल्ली वापिसी का सपने कहीं अधूरा न रह जाए।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!