मंच से उठकर जब रक्षा मंत्री ने छूए शहीद की मां के पैर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Nov, 2017 12:17 PM

sitaraman touches feet of kargil martyred soldier

निर्मला सीतारमण ने जब से रक्षामंत्री का पदभार संभाला है तब से वे सुर्खियों में हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने सभी तीनों स्थलों के कार्यालयों का दौरा किया किया था। सीतारमण जमीन से जुड़ी नेता के रूप में जानी जाती हैं और जवानों की सुविधाओं को लेकर अक्सर...

नई दिल्लीः निर्मला सीतारमण ने जब से रक्षामंत्री का पदभार संभाला है तब से वे सुर्खियों में हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने सभी तीनों स्थलों के कार्यालयों का दौरा किया किया था। सीतारमण जमीन से जुड़ी नेता के रूप में जानी जाती हैं और जवानों की सुविधाओं को लेकर अक्सर तीनों थलों के सैनिकों से मुलाकात कर चर्चा करती रहती हैं। निर्मला सीतारमण सोमवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुजरात के जामनगर में थीं।
PunjabKesari
इसी दौरान वे जामनगर के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल भी पहुंची थीं। जैसे ही जसीबहन कार्यक्रम में पहुंची रक्षामंत्री अपनी कुर्सी से उठ गईं और उन्होंने शहीद की मां के पांव छुए। रमेश जोगल 141 मीडियम रेजीमेंट के जवान थे। हाल ही में दिवाली पर भी उन्होंने चीनी सैनिकों से भी मुलाकात की थी और उन्हें नमस्ते का मतलब समझाया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!