अमरनाथ यात्री बस हादसा: श्राइन बोर्ड पीड़ित परिवारों को देगा 3 लाख रु पयों का मुआवजा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jul, 2017 01:03 PM

sri amarnath board announce rs 3 lakh compensation to accident victims  kin

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि बस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों को तीन लाख रु पये प्रति परिवार का मुआवाजा दिया जाएगा।

जम्मू: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि बस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों को तीन लाख रु पये प्रति परिवार का मुआवाजा दिया जाएगा। वहीं घायलों को एक लाख की मद्द दी जाएगी। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा, जोकि बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, ने  मृतकों के परिवारों के प्रति हमदर्दी जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। बोर्ड की तरफ से वोहरा ने प्रत्येक परिवार को मद्द देने की घोषणा की है।


 रविवार दोपहर को हुए बस हादसे में 17 यात्री मारे गए हैं जबकि 27 अन्य घायल हैं और उनमें से 19 की हालत गंभीर है। बस रामबन जिले के पास सडक़ से फिसल कर एक गहरी खाई में जा गिरी। राज्यपाल के सचिव ने जानकारी दी कि हादसे की खबर मिलते ही गवर्नर बोर्ड के सईओ उमंग नरूला के साथ बनिहाल पहुंच गए। बचाव कार्य में एयरफोर्स की भी मद्द ली गई। वहीं गवर्नर ने घायलों से भी मुलाकात की और उनके जल्द कुशल होने की कामना की।


पीएम ने दी मद्द
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी पीड़ित परिवारों को मद्द दी है। पीएमओ आफिस से मृतकों के प्रत्येक परिवार को दो लाख का मुआवजा और घायलों को पचास हजार की मद्द दी की घोषणा की गई है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!