STF ने किया खुलासा: पोते ने चुराई थीं बिस्मिल्लाह खान की शहनाइयां

Edited By ,Updated: 11 Jan, 2017 04:20 PM

stf  bismillah khan  njre hassan  conical oboes

एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने खुलासा किया है कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की चार बहुमूल्य शहनाइयोंं की चोरी के मामले में उनके पौत्र नजरे हसन उर्फ शादाब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के माने तो उस्ताद का पोता बुरी लत के चलते और पैसे की जरुरत...

नई दिल्ली: एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने खुलासा किया है कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की चार बहुमूल्य शहनाइयोंं की चोरी के मामले में उनके पौत्र नजरे हसन उर्फ शादाब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के माने तो उस्ताद का पोता बुरी लत के चलते और पैसे की जरुरत के चलते इस शहनाई की चोरी की थी।

17 हजार रुपए में बेच दीं चार शहनाइयां 
जानकारी मुताबिक शादाब ने 17 हजार रुपए में चार शहनाइयां ज्वेलरी दुकानदार को बेच दीं और ज्वेलर ने चांदी की तीन शहनाइयां पिघला दीं। उसने लकड़ी की एक शहनाई में लगी चांदी भी पिघला दी। यानी चोरी का मामला तो सुलझ तो गया लेकिन शहनाइयां वापस नहीं मिल सकीं, मिली तो बस पिघली हुई चांदी। शादाब के साथ पकड़े गये शंकर ज्वैलर्स के अधिष्ठाता शंकर सेठ और उसके पुत्र सुजीत ने स्वीकार किया था कि उन्होंने चांदी की तीन शहनाइयों और लकड़ी की शहनाई में लगे चांदी के पत्तर को गला दिया था।  चौक पुलिस के अनुसार नजरे हसन की निशानदेही पर मध्यरात्रि बाद उसके घुघरानी गली में चाहमेहमा स्थित आवास से ही चांदी की एक शहनाई बरामद कर ली गई।

चोरी हो गई थी शहनाइयां
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पांच दिसंबर को नजरे हसन के पिता और उस्ताद के पांच पुत्रों में सबसे छोटे काजिम हुसैन ने चौक थाने में चांदी की चार सहित कुल पांच शहनाइयों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!