राष्ट्रपति से सम्मानित महिला कांस्टेबल के साथ ट्रेन में छेड़छाड़, ट्वीट कर मांगी मदद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jan, 2018 12:29 PM

tamper with woman constable in train

देश के 69वें गणतंत्र दिवस पर जहां एक तरफ नारी शक्ति देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महिला कान्सटेबल को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा। गरीबों की मसीहा के नाम से मशहूर दुर्ग की आरक्षक स्मिता तांडी के साथ ट्रेन में एक...

नेशनल डेस्क: देश के 69वें गणतंत्र दिवस पर जहां एक तरफ नारी शक्ति देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महिला कान्सटेबल को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा। गरीबों की मसीहा के नाम से मशहूर दुर्ग की आरक्षक स्मिता तांडी के साथ ट्रेन में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने बदतमीजी और छेड़छाड़ की। स्मिता ने ट्वीट के जरिए आरपीएफ से मदद मांगी जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ करने वाला एक अस्टिटेंट प्रोफेसर है वह उसी गाड़ी में सवार था ​जिसमें स्मिता थी। जैसे ही ट्रेन चलना शुरु हुई आरोपी ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। शुरुआत में तो स्मिता ने उसको इ्गनोर किया लेकिन जब आरोपी की हरकते ज्यादा बढ़ गई तो उसने ट्वीट कर मदद मांगी। अपने ट्वीट के जरिए उसने छेड़छाड़ की घटना का पूरा ब्यौरा दिया और साथ ही ये भी बताया कि इस वक्त ट्रेन कहां है और कहां पहुंचने वाली है। स्मिता के ट्वीट को आरपीएफ ने बेहद ही गंभीरता से लिया। जैसे ही ट्रेन भाटापारा पहुंची आरपीएफ की टीम ने अरोपी को हिरासत में ले लिया। हालांकि उसके गिड़गिड़ाने के बाद स्मिता ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई। 
PunjabKesari
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए गरीब मरीजों का इलाज कारवाने वाली पुलिस आरक्षक स्मिता तांडी को दो साल पहले तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया था। वह छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत हैं। वे जीवनदीप समूह बनाकर जरूरतमंदों को इलाज उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्मिता के 7 लाख से ज्यादा फेसबुक पर फॉलोवर्स हैं। वे फेसबुक के जरिए ही लोगों की मदद करती हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!