Teachers Day Special: फिजिक्स पढ़ाते थे राजनाथ, ये बड़े नेता भी रह चुके हैं टीचर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Sep, 2017 04:24 PM

teachers day rajnath taught physics

पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

नई दिल्लीः पांच सितंबर यानी शिक्षक दिवस। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 1962 से हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। राजनीति में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले ऐसे कई नेता हैं जो पहले कभी स्कूल और कॉलेज में टीचर रह चुके हैं और अपने स्टूडेंट के फेवरेट भी हैं।
PunjabKesari
राजनाथ सिंह
भाजपा के सीनियर नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शिक्षक रह चुके हैं।
राजनीति में आने से पहले वे मिर्जापुर के एक कॉलेज में फिजिक्स पढ़ाते थे। इसके बाद वे 1991 में उत्तर प्रदेश के शिक्षामंत्री बने। शिक्षामंत्री का पद संभालते ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में एंटी कॉपिंग एक्ट लागू करवाया था।
PunjabKesari
मुलायम सिंह
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक टीचर के की। वे यूपी के करहल क्षेत्र के जैन इंटर कॉलेज में लेक्चरर थे। वे हमेशा कहा करते थे कि एक शिक्षक कितना ही ज्ञानी ही क्यों न हो लेकिन वह एक शिष्य रहता है उसे हर रोज कुछ नया सीखना चाहिए। उन्होंने 1960 से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। इन दिनों उनकी सपा पार्टी की पूरी जिम्मेदारी उनके बेटे अखिलेश के हाथ में है। मुलायम सिंह ने 1996 से 1998 तक रक्षा मंत्री के तौर पर भी काम किया है। यादव लोकसभा में पहली बार 1996 में चुनकर आए थे। वे उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
PunjabKesari
मायावती
चार बार उत्तर प्रदेश की सीएम रह चुकी बसपा सुप्रीमो मायावती IAS बनना चाहती थीं। उन्होंने बीएड करने के बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी की। अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए उन्होंने एक स्कूल में बतौर शिक्षिका पढ़ाया। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली। राजनीति में उनकी एंट्री काशीराम से मिलने के बाद हुई थी। 1995 में पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!