तमिलनाडु के किसानों का जंतर मंतर आंदोलन अस्थाई रूप से स्थगित

Edited By ,Updated: 23 Apr, 2017 10:27 PM

temporary suspension of jantar mantar movement of farmers of tamil nadu

राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर क्षेत्र में करीब 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ...

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर क्षेत्र में करीब 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन ‘‘अस्थाई’’ रूप से स्थगित कर दिया। किसानों के नेता अय्यक्कन्नू ने संवाददाताओं से कहा,‘‘हमारी मांगों पर फैसला करने का अधिकार मुख्यमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री के पास है। अपने मुयमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के आधार पर हमने आंदोलन एक महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘अगर वायदे पूरे नहीं किए गए तो हम 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी में बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।’’  उन्होंने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन, एमडीएमके नेता प्रेमलता विजयकांंत, तमिल मनीला कांग्रेस प्रमुख जी के वासन और भाजपा के पी राधाकृष्णन के आश्वासनों के आधार पर भी यह फैसला किया गया। किसान पिछले 41 दिनों से यहां आंदोलनरत थे। वे 40,000 करोड़ रुपए के सूखा राहत पैकेज, फसल ऋण माफी और कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा कई केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों के अनुरोधों के बाद भी आंदोलन समाप्त करने से इंकार कर दिया था।

अय्यक्कन्नू ने कहा कि हम कल या परसों अपने घरों के लिए रवाना होंगे और 25 अप्रैल  को तमिलनाडु में राज्यव्यापी बंद में शामिल होंगे। पलानीस्वामी ने यहां नीति आयोग की एक बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसानों की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान हमने अन्य मुद्दों के अलावा किसानों का मुद्दा भी उठाया।’’अय्यक्कन्नू ने अपने आंदोलन को ‘‘कामयाब’’ बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र ने हमारी अनदेखी की और हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, आंदोलन कामयाब रहा और इसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। हमें देश भर से युवाओं और किसानों का समर्थन मिला।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!