इस महिला की खूबसूरती के आगे नहीं टिक पाईं 5000 कन्टेस्टेंट

Edited By ,Updated: 11 Apr, 2017 05:22 PM

the beauty of this woman can not stand beyond 5000 constants

मिसेस इंडिया कॉन्टेस्ट’ के फाइनल राउंड में बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की तुहिना मनेंद्र ने अपनी जगह पक्की कर ली है।

नई दिल्ली: ‘मिसेस इंडिया कॉन्टेस्ट’ के फाइनल राउंड में बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की तुहिना मनेंद्र ने अपनी जगह पक्की कर ली है। लगभग 5000 कंटेस्टेंट को पीछे छोडऩे के बाद तुहिना ने इस फाइनल राउंड में पहुंचने में सफल साबित हुई। अब 12 से 14 अप्रैल के बीच इस कॉन्टेस्ट का फाइनल राउंड नई दिल्ली में होगा। 2013 में नौकरी शुरू करने के कुछ ही समय बाद तुहिना की शादी हो गई और पति के साथ यूएस चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुहिना ने कहा कि वह जब टीवी पर ऐश्वर्या राय को देखती थी, तो उसके मन में भी विश्व सुंदरी बनने की इच्छा होती थी। जब वह बड़ी हुई तो उसने अपने पिता डा. मनेंद्र कुमार से ‘मिस इंडिया कॉन्टेस्ट’ और ‘इंडियन आइडियल’ में भाग लेने की परमिशन मांगी लेकिन पेशे से शिक्षक पिता ने पहले उनसे स्टडी पर फोकस करने को कहा।PunjabKesari

तुहिना को पिछले साल एक साइट पर ‘मिसेस इंडिया कॉन्टेस्ट’ के बारे में पता चला तो वह बचपन के सपने को पूरा करने में जुट गई। जून 2016 में रजिस्ट्रेशन के बाद पांच हजार कंटेस्टेंट महिलाओं में तुहिना भी चुनी गई। इसके बाद उन्होंने हर टास्क को पूरा किया। फोटोग्राफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े प्रश्नों के बाद बीते दिसंबर में आधे घंटे तक टेलिफोनिक इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू में सोशल इश्यू से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। नई दिल्ली में होने वाले इस फाइनल राउंड को जीतने में अगर तुहिना सफल साबित होती है तो फिर वह  ‘मिसेस इंडिया कॉन्टेस्ट’  में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी, जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!