रोजगार को लेकर सबसे बड़ी खबर, खुशी से झूम उठेंगे आप!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Aug, 2017 09:39 AM

the biggest news about employment  you will wake up happily

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो अगले साल आपको अच्छे मौके मिल सकते हैं।

नई दिल्ली : अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो अगले साल आपको अच्छे मौके मिल सकते हैं। एसोचैम-के.पी.एम.जी. के संयुक्त अध्ययन के अनुसार 4जी टैक्नोलॉजी के रोलआऊट होने से टैलीकॉम सैक्टर में नौकरियों की बहार आएगी जिससे 2018 तक 30 लाख रोजगार के मौके मिल सकते हैं। रिपोर्ट बताती है कि 4जी टैक्नोलॉजी रोलआऊट होने के साथ डाटा बढऩे, मार्कीट में नई कंपनियों की एंट्री, डिजीटल वॉलेट आने, स्मार्टफोन की लोकप्रियता से टैक्नोलॉजी और अन्य चीजों की डिमांड टैलीकॉम सैक्टर में लगातार बढ़ रही है। इसके चलते 2018 तक इस सैक्टर में बम्पर नौकरियों के आसार हैं। 2016 के आखिर तक भारत में इंटरनैट सब्सक्राइबर्स की संख्या 39.15 करोड़ थी। इस लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनैट यूजर देश रहा।

डिमांड के अनुसार नहीं है मैनपावर 
स्टडी के अनुसार 5जी, एम2एम जैसी इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी और इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टैक्नोलॉजी (आई.सी.टी.) में हो रहे नए डिवैल्पमैंट से 2021 तक करीब 8.70 लाख नौकरियों के अवसर बनेंगे। स्टडी के अनुसार टैलीकॉम सैक्टर में अभी जो मैनपावर है वह आने वाली डिमांड को पूरी करने के लिए संख्या और स्किल के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। इस अंतर को खासकर स्किल के हिसाब से भरने की आवश्यकता है। टैलीकॉम सैक्टर में स्किल्ड मैनपावर की जरूरत इन्फ्रा एंड साइबर सिक्योरिटी एक्सपटर््स, एप्लीकेशन डिवैल्पर्स, सेल्स एग्जीक्यूटिव्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर टैक्नीशियन, हैंडसैट टैक्नीशियंस के लिए पड़ेगी। दूसरी ओर मौजूदा मैनपावर को भी आगे आने वाली नई टैक्नोलॉजी के साथ अपडेट करने की जरूरत होगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!