देश की सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन बिछाएगी IOC

Edited By ,Updated: 12 Oct, 2016 06:28 PM

the country s largest lpg pipeline lay ioc

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईआेसी) की योजना देश की सबसे बड़ी एलपीजी पाइप लाइन बिछाने की योजना है जो...

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईआेसी) की योजना देश की सबसे बड़ी एलपीजी पाइप लाइन बिछाने की योजना है जो गुजरात के तट से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश तक होगी। कंपनी इसके जरिए देश की बढती रसोई गैस मांग को पूरा करना चाहती है।  

आईआेसी ने एक आवेदन में कहा है कि उसकी योजना कांडला, गुजरात में एलपीजी आयात करने की योजना है। इसे वह 1987 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिए वाया अहमदनगर (गुजरात), भोपाल (मध्य प्रदेश) व कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी तथा लखनउ (उत्तर प्रदेश) तक लेकर जाएगी। कंपनी ने इस बारे में गैस नियामक पीएनजीआरबी के यहां आवेदन किया है और मंजूरी मांगी है। इसमें कहा गया है कि इस पाइपलाइन के जरिए सालाना 37.5 लाख टन एलपीजी की ढुलाई होगी।  

इस पाइपलाइन में गैस कांडला बंदरगाह व आईआेसी की कोयली रिफानरी से डाली जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह देश की सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन होगी। गेल इस समय 1415 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का परिचालन कर रही है जो जामनगर, गुजरात से यहां लोनी तक आती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!