राष्ट्रपति ने जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Mar, 2018 07:51 PM

today 43 reputable celebrities will be honored with padma awards

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जाने-माने संगीतकार इलैयाराजा, हिंदुत्व विचारक परमेश्वरन परमेश्वरन और 41 अन्य जानी-मानी हस्तियों को 2018 के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए जाएंगे।...

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जाने-माने संगीतकार इलैयाराजा, हिंदुत्व विचारक परमेश्वरन परमेश्वरन और 41 अन्य जानी-मानी हस्तियों को 2018 के प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में उप-राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और कई अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सरकार ने इस साल गरीबों की सेवा करने वालों, नि: शुल्क शिक्षा मुहैया कराने वाले स्कूल संचालित करने वालों और वैश्विक स्तर पर जनजातीय कलाकारों को लोकप्रिय बनाने वाली कई हस्तियों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया। 

साहित्य, शिक्षा, विज्ञान और खेल जगत के दिग्गजों को मिला पद्म श्री
मंगलवार को राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार से जिनको सम्मानित किया, उनमें तीन संगीतकार इलैयाराजा, कला एवं संगीत उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां और साहित्य एवं शिक्षा पी परमेश्वरन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके बाद डॉ. फिलीपानिस मार्थ, डॉ. रामचंद्रन नागास्वामी पुरातत्व विभाग, प्रोफेसर वेद प्रकाश साहित्य एवं शिक्षा, डॉ. अरविंद पारिक कला संगीत को पद्म भूषण से पुरस्कृत किया गया। वहीं अनवर अहमद उर्फ अनवर जलालपुरी को मरणोपंरात पद्म श्री से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके पुत्र द्वारा प्राप्त किया गया। सोमदेव किशोर देवबर्मन और किंदाबीं श्रीकांत को खेल के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!