UAE का 'मार्स 2117' प्रॉजेक्ट, बसाएगा मंगल पर शहर

Edited By ,Updated: 17 Feb, 2017 12:49 PM

uae to set up human colonies on mars

मंगल ग्रह पर जहां जीवन की संभावनाएं तलाशने की कोशिशें हो रही हैं, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगल पर जीने लायक माहौल तैयार करने और मानवीय बस्ती बसाने की महात्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है।

अबु धाबीः मंगल ग्रह पर जहां जीवन की संभावनाएं तलाशने की कोशिशें हो रही हैं, वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगल पर जीने लायक माहौल तैयार करने और मानवीय बस्ती बसाने की महात्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने दुबई में इस सप्ताह मार्स 2117 प्रॉजेक्ट की घोषणा की, जिसके लिए 100 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगल पर उतरना मानवों के लिए दीर्घकालीन सपना रहा है। हमारा लक्ष्य है कि यूएई अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करते हुए इस सपने को सच कर दिखाए। नई परियोजना एक बीज है जिसे हमने आज रोपा है और हमें उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिलेगा।' इस महात्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा दुबई के 5वें वर्ल्ड गवर्मेंट समिट में किया गया। इसके तहत सार्वजिनक और निजी क्षेत्र की महत्वपूर्ण हस्तियों और वैश्विक विचारकों को एक मंच पर लाया जाता है। कार्यक्रम में शेख ने कहा, '2117 मार्स एक दीर्घकालिक परियोजना है, जो पहले हमारी शिक्षा, विश्वविद्यालयों और शोध संस्थान के विकास में मदद करेगा, जिससे युवा पीढ़ी वैज्ञानिक शोध के हर क्षेत्र में सशक्त बनेंगे।'

क्या है मार्स 2117
100 साल के लिए निर्धारित इस योजना के तहत वैज्ञानिक शोध किए जाएंगे। इसके अंतर्गत देश में विश्वविद्यालय स्तर पर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नैशनल कैडर तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत युवा पीढ़ी का अंतरिक्ष विज्ञान की तरफ रुझान भी बढ़ाया जाएगा। अंतरिक्ष में दुबई का पहला अभियान 2021 में लॉन्च होना है। अगर इसमें सफलता मिलती है तो यह अंतरिक्ष में अरब का पहला अनुसंधान होगा। मार्स 2117 प्रॉजेक्ट में अंतर्राष्ट्रीय टीम को जोड़ने से पहले यूएई के वैज्ञानिक काम करेंगे। आने वाले दशकों में यह अंतरिक्ष में गति बढ़ाने की दिशा में काम करेगा। शुरुआती अविध में मंगल पर भोजन और ऊर्जा की संभावनाओं को ढूंढने पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही मंगल पर पहुंचने और वहां से आने के सबसे तेज माध्यम (परिवहन के साधन) पर भी शोध किया जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!