MCD चुनाव: हर्षवर्धन ने कहा- 'आप' से काेई मुकाबला नहीं, हम चुनाव जीत चुके हैं

Edited By ,Updated: 20 Apr, 2017 01:23 PM

union minister dr  harsh vardhan comment on aap

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की वजह से राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है।

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की वजह से राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियाें के नेता एक के बाद एक अपनी पार्टी के हित में बयान देते नजर अा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी को ना तो आम आदमी पार्टी से और ना ही कांग्रेस से कोई सीरियस चैलेंज मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी दोनों पार्टियों से बहुत ही आगे है लेकिन फिर भी अगर कोई मुकाबला कहीं नजर आता है तो वह कांग्रेस से है, आम आदमी पार्टी तो निश्चित तौर पर तीसरे नंबर पर है।

हर्षवर्धन ने कहा, मैं यह सोचता हूं कि अगर देश को बदलना है तो उसके लिए राजधानी का बदलना सबसे पहले जरूरी है। अगर राजधानी को बदलना है तो यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि निगम में ऐसे कार्यकर्ताओं की फौज हो जो नगर निगम को चलाने के लिए पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन लेकर दिल्ली की फिजा को बदले। दिल्ली को देश की सबसे बेहतरीन शहर के तौर पर परिवर्तित करें। उन्हाेंने कहा कि पार्टी में जब भी कोई नया सदस्य आता है तो उससे पार्टी को मजबूती मिलती है। लेकिन जहां तक चुनाव का प्रश्न है किसी के आने के कारण हम चुनाव जीत जाएंगे ऐसी स्थिति नहीं है। चुनाव तो हम पहले से ही जीते हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!