भारत-EU संघ ने सौर गठबंधन समेत तीन समझौतों पर किए हस्ताक्षर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Oct, 2017 05:29 PM

union summit narendra modi donald f tusk

भारत और 28 देशों की यूरोपीय यूनियन के बीच यहां शुक्रवार को शिखर बैठक होगी जिसमें आपसी आर्थिक रिश्तों को और गहरा बनाने के मसले पर गहन बातचीत होगी।

नई दिल्ली, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के साथ भारत की साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते आज कहा कि दोनों पक्ष विश्व स्तर पर आतंक के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने तथा निवेश, व्यापार, स्वच्छ प्रौद्योगिकी समेत आर्थिक क्षेत्र में आपसी सहयोग को और दृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
PunjabKesari

साझेदारी भारत के लिए बहुत मूल्यवान
मोदी ने यहां आयोजित ‘भारत- यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन’ के बाद मीडिया के समक्ष वक्तव्य में कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू)के साथ बहु-आयामी साझेदारी भारत के लिए बहुत मूल्यवान है और दोनों पक्षों की रणनीतिक भागीदारी खास महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1962 में यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना के बाद भारत उससे कूटनीतिक संबंध स्थापित करने वाले अग्रणी देशों में था।  प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मिल कर काम करने और इस पर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर दोनों पक्ष सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसपर हम न सिर्फ द्विपक्षीय स्तर पर अपना सहयोग मजबूत करेंगे, बल्कि वैश्विक मंच पर भी हम अपना सहयोग और समन्वय बढ़ाएंगे।’’  उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन पर दोनों पक्ष पेरिस समझौते पर प्रतिबद्ध हैं और दोनों पक्ष की इस संबंध में सुरक्षित, सस्ती और सतत् ऊर्जा की साझी प्राथमिकताएं हैं। नवीनीकरणीय ऊर्जा की लागत कम करने के लिए दोनों पक्ष सहयोग करते रहेंगे। इसके अलावा स्मार्ट शहरों के विकास और शहरी आधारभूत ढांचा सुधारने के दिशा में भी यूरोपीय संघ का सहयोग जारी रहेगा।  
PunjabKesari

भारत और यूरोपीय संघ के बीच नागरिक उड्डयन समझौता होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे दोनों पक्षों के बीच विमान संपर्क बढ़ेगा और आम जनता के आपसी संबंधों को बल मिलेगा। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच हुए समझौते को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे दोनों देशों के विशेषज्ञों का आपसी संपर्क बढ़ेगा और युवा वैज्ञानिकों तथा अनुसंधान को लाभ होगा। उन्होंने यूरोपीय निवेश बैंक के साथ ऋण समझौते का भी स्वागत किया।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!