ओडिशा: मंदिर की अनोखी पहल, बिना हेलमेट पूजा की इजाजत नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 06:26 PM

unique initiative of temple in odisha  no helmet is allowed to worship

बाइक चलाने वालों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए। टीवी, अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन, जुर्माना वसूली, जागरुकता अभियान आदि-आदि। यहां तक कि लाइसेंस रद किए जाने की धमकी भी। लेकिन ये सारे उपाय कारगर साबित नहीं हुए।अब ओडिशा...

नेशनल डेस्क : बाइक चलाने वालों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए। टीवी, अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन, जुर्माना वसूली, जागरुकता अभियान आदि-आदि। यहां तक कि लाइसेंस रद किए जाने की धमकी भी। लेकिन ये सारे उपाय कारगर साबित नहीं हुए।

अब ओडिशा के एक मंदिर में पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है इस मंदिर यात्रियों को बिना हेलमेट पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। हजार साल पुराने इस मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु पूजा के लिए आते हैं। मंदिर आने वालों में जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी जिले के श्रद्धालु सबसे ज्यादा होते हैं।

मंदिर में यह प्रथा पहले से प्रचलित है कि कोई शख्स नई बाइक खरीदता है तो वह सरला माता मंदिर में उसकी पूजा करने आता है। श्रद्धालु यहां सुरक्षित यात्रा के लिए आशीर्वाद भी मांगते हैं। जगतसिंहपुर के एस.पी. जय नारायण पंकज ने बताया कि हादसों को देखते हुए पुलिस और पुजारियों के बीच एक बैठक हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि बाइक का मालिक बिना हेलमेट अगर मंदिर आता है तो उसे पूजा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ओडिशा में सड़क हादसा बहुत बड़ा मुद्दा है, जहां हर साल दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!