उरी आतंकी हमले के बाद बेंगलुरू में पाक गायक का कार्यक्रम रद्द

Edited By ,Updated: 28 Sep, 2016 07:56 PM

uri pak singer canceled after the terrorist attack in bangalore

उरी आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान के शास्त्रीय गायक शफकत अमानत अली का यहां शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है

बेंगलुरू: उरी आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान के शास्त्रीय गायक शफकत अमानत अली का यहां शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। रेडियो मिर्ची ग्रुप के प्रबंधक (सेल्स) श्रीनिवास ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘हमने पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली का कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया। हमने उरी हमले के बाद यह फैसला किया।’’  

श्रीनिवास ने कहा,‘‘कार्यक्रम 30 सितंबर को प्रस्तावित था, लेकिन फैसला 20 सितंबर को ही हो गया था।’’ उन्होंने कहा,‘‘कार्यक्रम रद्द करने की मांग को लेकर भगवा दलों द्वारा मुद्दा उठाए जाने से काफी पहले ही 20 सितंबर को कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। असल में, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने हाल में कुछ दिन पहले यह मुद्दा उठाया था।’’ श्रीनिवास ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों पर विचार करने के बाद यह कार्यक्रम रद्द किया गया।  

गौरतलब है कि विहिप और बजरंग दल उरी हमले में 18 जवानों के शहीद होने के बाद से कार्यक्रम रद्द करने की मांग कर रहे थे। बजरंग दल की कर्नाटक इकाई के प्रमुख सूर्यनारायण ने कहा कि पाकिस्तानी गायक को आमंत्रित करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘हर कोई जानता है कि पाकिस्तान क्या है। हर दिन वह कई भारतीय सैनिकों को मार रहा है। विश्व पाकिस्तान को आतंकवादी राज्य घोषित करने के कगार पर है। एेसी स्थिति में पाकिस्तानी गायक को यहां बुलाने की क्या जरूरत है।’’ सूर्यनारायण ने कहा कि इसलिए बजरंग दल ने पुलिस शिकायत देकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग की और पुलिस तथा रेडियो मिर्ची को चेताया कि कोई अप्रिय घटना होने पर वे जिम्मेदार होंगे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!