भारत में पेयजल परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपए का कर्ज देगा अमरीकी संस्थान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Mar, 2018 09:45 PM

us will pay 80 crores loan for drinking water project in india

अमरीकी सरकार का विकास वित्त संस्थान भारत में पेयजल परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपए का कर्ज देगा। अमरीकी दूतावास ने सोमवार को कहा कि इस परियोजना के तहत निचले एवं मध्यम वर्ग के लोगों तक स्वच्छ पेयजल की पहुंच को बढ़ाया जाएगा।

नई दिल्ली: अमरीकी सरकार का विकास वित्त संस्थान भारत में पेयजल परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपए का कर्ज देगा। अमरीकी दूतावास ने सोमवार को कहा कि इस परियोजना के तहत निचले एवं मध्यम वर्ग के लोगों तक स्वच्छ पेयजल की पहुंच को बढ़ाया जाएगा।

ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन द्वारा यह कर्ज वॉटर हेल्थ इंटरनेशनल इंक आफ इॢवन, कैलिफोर्निया की अनुषंगी वॉटरहेल्थ इंडिया प्राइवेट लि. को दिया जाएगा। इससे भारत में 900 विकेंद्रीकृत संयंत्रों की स्थापना का वित्तपोषण किया जाएगा। अमरीकी दूतावास के बयान में कहा गया है कि ये संयंत्र साइट पर ही पानी को शुद्ध करेंगे। इस पानी को बोतल बंद पानी से तीन से चार गुना कम दाम पर बेचा जाएगा।

ये वॉटरहेल्थ वेंङ्क्षडग मशीनें (डब्ल्यूवीएम) रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक और निजी संस्थानों में लगाए जाएंगे। उपभोक्ता 300 एमएल सेलेकर पांच लीटर पानी खरीद सकेंगे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!