हाफिज जैसे सनकी पलटकर पाकिस्तान काे ही काटेंगेः हक्कानी

Edited By ,Updated: 27 Jul, 2016 05:53 PM

using crazies like hafiz saeed will harm pakistan haqqani

अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति में भारत से बराबरी करने की सनक और क्षेत्र में हाफिज सईद

बेंगलुरु: अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति में भारत से बराबरी करने की सनक और क्षेत्र में हाफिज सईद जैसे ‘सनकियों’ से क्षेत्र की बराबरी करने के प्रयासों से सिर्फ घृणा पैदा होगी, जिससे उसे ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘मेरी दलील है कि एक पाकिस्तानी के तौर पर हम क्यों (सैन्य शक्ति के मामले में हम भारत की) बराबरी करना चाहते हैं। क्यों नहीं हम खुश, खुशहाल और सफल होना चाहते।’

हाफिज जैसे पलटकर हमें ही काटेंगे
हक्कानी ने अपनी पुस्तक ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान-व्हाई कान्ट वी जस्ट बी फ्रेंड्स’ पर संवाद के दौरान कल रात उन्होंने कहा, ‘बराबरी करने की यह क्या सनक है और हाफिज सईद जैसे सनकियों के साथ क्षेत्र की बराबरी करने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि वह सिर्फ नफरत पैदा करेगा, जो पलटकर हमें ही काटेगा।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पाकिस्तान की हमेशा यह धारणा रही है कि भारत के पास जबर्दस्त पारंपरिक सैन्य बढ़त है और भारतीय सेना पाकिस्तान से काफी बड़ी होगी। इसलिए, पाकिस्तान को समान होने में सक्षम बनाने के लिए अनियमित तरीके की आवश्यकता है।’  

मुशर्रफ ने कहा था..
हक्कानी ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की समाचार पत्रों के संपादकों के साथ निजी बातचीत को याद करते हुए हक्कानी ने बताया कि उसमें मुशर्रफ ने कहा कि लश्कर-ए-तय्यबा भारत के साथ लडऩे के लिए उनका रिजर्व कोर है और इसलिए आईएसआई, आतंकवादियों और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के बीच मजबूत गठजोड़ को स्थापित करता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!