विधानसभा चुनाव: मेघालय में 67,नागालैंड में 75 प्रतिशत मतदान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Feb, 2018 07:26 PM

voting started in meghalaya and nagaland

दो पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नागालैंड में आज सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। यह शाम चार बजे तक चलेगा। दूरदराज के जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान तीन बजे समाप्त हो जाएगा। दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा है लेकिन दोनों ही प्रदेशों...

नई दिल्ली: मेघालय विधानसभा के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ और 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। चुनाव उपायुक्त चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि 60-सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 18 लाख 12 हजार 440 मतदाताओं में से 67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम चार बजे मतदान की अवधि समाप्त होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं, जिसके कारण मतदान प्रतिशत में कुछ वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया कि 2013 के विधानसभा चुनाव में 89 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में यह आंकड़ा 67 प्रतिशत था। 

22 हजार सुरक्षाकर्मिर्यो को किया गया तैनात
मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच 3025 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ। चुनाव मैदान में कुल 361 प्रत्याशी हैं जिनमें 31 महिलाएं हैं। कुल उमीदवारों में 80 निर्दलीय हैं। कुल 67 मतदान केंद्रों पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं थीं, जबकि 63 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे।   विलियमनगर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उमीदवार जोनाथन संगमा की आईईडी विस्फोट में मौत होने के कारण इस सीट पर चुनाव नहीं कराया गया। कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए कम से कम 22 हजार पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। मतगणना तीन मार्च को होगी।

नागालैंड की सभी 60 सीटों पर हुआ मतदान
नागालैंड विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए हुए चुनाव में ङ्क्षहसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 75 प्रतिशत मतदान हुआ। उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बताया कि अपराह्न चार बजे मतदान की अवधि समाप्त होने तक 11 लाख 91 हजार 353 मतदाताओं में से 75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि चार बजे के बाद भी 500 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं और इस कारण मतदान प्रतिशत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।

वर्ष 2013 में 90.57 प्रतिशत था मत प्रतिशत
वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 90.57 था, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 88.2 फीसदी था। उन्होंने बताया कि एक मतदान केंद्र पर सुबह करीब पौने छह बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने देसी बम विस्फोट किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ। एक अन्य मतदान केंद्र पर दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच ङ्क्षहसक झड़प हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई।  मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच 2196 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ था। चुनाव मैदान में कुल 195 प्रत्याशी हैं, जिनमें पांच महिलाएं हैं।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!