तीन हफ्तों के भीतर ही राष्ट्रपति ने दी छह अहम विधेयकों को मंजूरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Aug, 2017 09:43 PM

within three weeks president ramnath kovind has approved six important bills

पदभार संभालने के तीन हफ्तों के भीतर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छह अहम विधेयकों को मंजूरी दी है

नई दिल्ली: पदभार संभालने के तीन हफ्तों के भीतर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छह अहम विधेयकों को मंजूरी दी है जिनमें वह विधेयक भी शामिल है जो समुद्री दावों, नौकाओं को रोककर रखने और लोगों को गिरफ्तार करने जैसे मामलों में मुकदमा चलाने का अधिकार विभिन्न अदालतों को देता है। ये सभी विधेयक, जिन्हें राष्ट्रपति ने मंजूरी दी है, उन्हें हाल ही में संसद ने पारित किया है। नौवहन (समुद्री न्याय क्षेत्र एवं निपटान दावे) विधेयक, 2017 जिसे राष्ट्रपति ने हाल में मंजूरी दी है, उसके जरिए दो प्राचीन कानून खत्म किये गए हैं। खत्म हो चुके इन कानूनों में 156 वर्ष पुराना एडमिरल्टी कोर्ट एक्ट, 1861 और 127 वर्ष पुराना कोलोनियल कोर्ट्स ऑफ एडमिरल्टी एक्ट, 1890 हैं।

इस बाबत बिल को राज्यसभा ने 24 अप्रैल को मंजूरी दी थी। लोकसभा ने इस बिल को 10 मार्च को ही पारित कर दिया था. औपनिवेशिक दौर के ये कानून तब प्रभाव में आए थे जब देश में केवल तीन ही प्रमुख बंदरगाह थे। ये बंदरगाह बंबई, कलकत्ता और मद्रास के थे। वर्तमान में भी न्यायिक क्षेत्र संबंधी विवादों का फैसला इन शहरों में स्थित उच्च न्यायालय ही कर सकते थे। राष्ट्रपति ने बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार :संशोधन: विधेयक, 2017 को भी मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत मार्च 2015 तक नियुक्त 11 लाख शिक्षकों को अपनी नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता हासिल करने के लिहाज से अब 2019 तक का समय मिलेगा।

राज्यसभा ने इसे एक अगस्त को पारित किया था। लोकसभा इस साल जुलाई में विधेयक पारित कर चुकी है. राष्ट्रपति ने सांख्यिकीय संग्रहण संशोधन विधेयक 2017 पर भी अपनी मुहर लगा दी जिसमें अधिनियम का विस्तार जम्मू कश्मीर राज्य तक करने का प्रावधान किया गया है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (पीपीपी) विधेयक, 2017, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, संशोधन: विधेयक, 2017 और फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान विधेयक, 2017 को भी राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल गयी है।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (पीपीपी) या आईआईआईटी (पीपीपी) विधेयक के कानून बन जाने से देश के 15 आईआईआईटी संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा मिल जाएगा. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (संशोधन) अधिनियम, 2017 तिरुपति (आंध्र प्रदेश) और बरहामपुर (ओडिशा) स्थित आईआईएसईआर संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्रदान करने वाला है.

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!