एअर इंडिया के प्लेन का टायर फटा, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Edited By ,Updated: 24 Oct, 2016 09:47 AM

air india plane suffers tyre brust

एअर इंडिया के एक विमान के टायर फट जाने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

नई दिल्ली: एअर इंडिया के एक विमान के टायर फट जाने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एअर इंडिया के इस विमान ने उदयपुर से उड़ान भरी थी। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 108 यात्री सवार थे।अधिकारियों ने बताया कि विमान (एयरबस 319 उड़ान नंबर एआई-327) ने रविवार को करीब शाम 7:20 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि उसमें एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।

उन्होंने बताया कि घटना को उदयपुर इकाई के सीआईएसएफ जवानों ने देखा और तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया। एक चेकिंग टीम तुरंत सड़क मार्ग से रवाना हुआ जिसके बाद विमान के पायलट को सतर्क कर दिया गया और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतार दिया गया। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को चालक दल और सभी यात्रियों सहित सुरक्षित उतार लिया गया. उन्होंने बताया कि विमान में 108 यात्री सवार थे। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान का टायर फटा था। उस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 128 लोग सवार थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!