मुख्य सचिव से बदसलूकी को लेकर सीएम केजरीवाल पर हमलावर हुई कांग्रेस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 05:14 PM

congress sheila dixit attack aap govt

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशुल प्रकाश से बदसलूकी को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी तो केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशुल प्रकाश से बदसलूकी को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी तो केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।  

 

इस सिलसिले में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिला और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम शीला दीक्षित और हारून यूसुफ भी मौजूद थे। 

 

उपराज्यपाल से मिलने के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार निरंकुश हो गई है। इस वजह से सरकारी अफसरों को घर बुलाकर धमकाने लगी है। जिस तरह से मुख्य सचिव के साथ सीएम आवास पर बदसलूकी हुई, उसके बाद तो दिल्ली सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।

 

A delegation of Congress leaders met LG over alleged assault of Delhi Chief Secretary Anshu Prakash, say, 'govt (of Delhi) should tender an apology.' pic.twitter.com/RCapWLxgNG

 

उन्होंने कहा कि इस मामले में केजरीवाल को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। शीला दीक्षित ने कहा कि देर रात किसी अफसर को इस तरह नहीं बुलाया जा सकता है। ऐसा तो सिर्फ विशेष हालात में ही किया जा सकता है। लेकिन, केजरीवाल सरकार सारे नियम-कायदे ताक पर रखे हुए है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!