वाजपेयी के भेजे अंगव को पहन कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे राजनाथ

  • वाजपेयी के भेजे अंगव को पहन कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे राजनाथ
You Are HereUttar Pradesh
Friday, April 04, 2014-2:38 PM
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के शलाका पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के भेजे अंग व को पहन कर लखनऊ लोकसभा सीट से कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वाजपेयी ने सिंह को जीत का आशीर्वाद देने के साथ ही उनके लिए अंग व भेजा है। इसी अंग व को पहन कर श्वाजपेयी लखनऊ सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करते थे। यह अंग व वाजपेयी के विश्वस्त शिवकुमार कल दिल्ली से यहां लाये। यहां पहुंचने पर शिवकुमार ने कहा कि वाजपेयी ने मूक मुद्रा में आशीर्वाद और सजल नेत्रों के साथ यह व मुझे दिया। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी लंबे समय से अस्वस्थ हैं। 
 
वाजपेयी लखनऊ सीट से पांच बार भारी मतों से विजयी हुए हैं। वाजपेयी का आशीर्वाद मिलने से सिंह को लखनऊ  सीट पर काफी फायदा मिल सकता है। लखनऊ सीट पर उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में 30 अप्रैल को मतदान होगा। लखनऊ क्षेत्र से सांसद और भाजपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि लालजी टंडन ने यहां बताया कि सिंह आज शाम लखनऊ आयेंगे। वह कल अपराह्न करीब साढे बारह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सिंह प्रदेश भाजपा मुख्यालय से जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जायेंगे। सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पार्टी कार्यालय में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में  निःशुल्क  रजिस्टर  करें !

Recommended For You