मेहमान ओबामा की इतनी सुरक्षा, 'परिंदा पर' भी नहीं मार सकता

Edited By ,Updated: 25 Jan, 2015 01:58 PM

article

दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए भारत में ऐसे सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं कि अंबर से लेकर थल तक परिंदा पर भी नही मार सकता है।

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए भारत में ऐसे सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं कि अंबर से लेकर थल तक 'परिंदा पर' भी नही मार सकता है। हर जगह सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए हैं। आइए जानते हैं भारत ने इस शख्स के लिए कैसे किए हैं सुरक्षा के इंतजाम-
1-जमीन से आसमान तक राडार के जरिए हवाई क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। जिससे किसी भी आकाशीय वार को पल भर में नेस्तनाबूत किया जा सके। 
2-राजपथ के आसपास 71 ऊंची इमारतों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
3-केन्द्रीय दिल्ली में 70 ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं।
4-10,000  अद्र्धसैनिक बल तथा 80,000 दिल्ली पुलिस के जवान राजपथ के आसपास सुरक्षा के लिए 
5-1,600 से ज्यादा अमरीकी सुरक्षा कर्मी तथा डॉग स्कवायड भी सुरक्षा में तैनात रहेगा। यह संख्या 2010 के ओबामा के दौरे के मुकाबले दोगुनी है।
6-गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान राजपथ में वी.वी.आई.पीज की सुरक्षा के लिए 7 स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा।
7-गणतंत्र दिवस पर उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र को 100 कि.मी. से बढ़ाकर 300 से 400 कि.मी तक कर दिया गया है। इससे जयपुर आगरा तथा पाक से लगता बार्डर भी शामिल है।
8- कैमरों के जरिए निगरानी- लाइसैंस प्लेट की पहचान करने वाले कैमरे, चेहरों की पहचान करने वाले कैमरे लगाए गए। स्नाइपर्स के लिए हाई डैफीनेशन टैलीस्कोप
9-परेड ग्राऊंड तथा वी.वी.आई.पीज की सुरक्षा के लिए वायु सेना को भी तैनात किया गया है। 
 
-राजपथ के पास की इमारतों के पास आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं-
उत्तरी व दक्षिणी ब्लाक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, उद्योग भवन, निरमन भवन, ज्वाहर भवन,नैशनल म्यूसिपल, विज्ञान भवन में 24 जनवरी से सुरक्षा अधिकारियों के अलावा किसी और को जाने की इजाजत नहीं होगी।
 
राजपथ भवन भी बंद-
रफी मार्ग, जनपथ तथा मान सिंह रोड 26 जनवरी से पहले 48 घंटों तक जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 
 
-परेड पर कड़ी नजर-
-दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड क ी निगरानी के लिए 1,000 कैमरे लगाए गए हैं। 
-राजपथ के 3 कि.मी. क्षेत्र में 165 साइबर हाइवे कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ेंगे। ये सभी पुलिस मुख्यालय से कमांड रूम से जुड़े हुए होंगे।
इन कैमरों से सूक्ष्म से सूक्ष्म वस्तुओं को आसानी से भी देखा जा सकता है। 
 
म्यांमार में ओबामा की सुरक्षा पर एक नजर-
-ओबामा जब पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने म्यांमार गए थे तो उनके काफिले में 6 विमान थे जिसमें उपकरण, वाहन, टैंकर, हैलीकॉप्टर तथा अमरीकी स्टाफ था।
-काफिले के लिए ईंधन अमरीकी नौसेना म्यांमार बंदरगाह तक ले गई थी जिसके बाद अमरीकी तेल टैंकर इसे राजधानी तक लेकर गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!