'ओबामा की भारत यात्रा का लक्ष्य है चीन पर नियंत्रण रखना'

Edited By ,Updated: 25 Jan, 2015 05:07 PM

article

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अप्रत्याशित दूसरी भारत यात्रा से चौकन्ना चीन यात्रा के नतीजे पर नजरें टिकाए हुए है।

बीजिंग: अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अप्रत्याशित दूसरी भारत यात्रा से चौकन्ना चीन यात्रा के नतीजे पर नजरें टिकाए हुए है। इस बीच यहां के सरकारी थिंक टैक ने टिप्पणी की है कि इस यात्रा का लक्ष्य चीन पर नियंत्रण रखना है लेकिन भारत अमरीका के चक्कर में नहीं पड़ेगा।

सरकारी सी.सी.टी.वी. पर ओबामा का आगमन ब्रेकिंग न्यूज है। इस टीवी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओबामा से गले मिलते हुए दिखाया है। इसी बीच ये सवाल उठ रहे हैं कि इसका चीन पर क्या प्रभाव पडऩे जा रहा है और क्या यह इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण पाने की अमरीकी रणनीति का हिस्सा तो नहीं है। 

चीन के दृष्टिकोण से ओबामा की यात्रा के महत्व को रेखांकित करते रेनमिन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस के प्रो. वांग येवी ने सी.सी.टी.वी. से कहा कि ओबामा दूसरी बार भारत की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं और इस यात्रा का उद्देश्य अपनी राजनयिक विरासत भी छोड़ जाना है। उन्होंने कहा कि अगर अमरीका की दृष्टि से देखें तो, भारत चीन पर नियंत्रण पाने एवं हिंद महासागर में रेशम मार्ग पर जोर डालने के चीन के कदम को संतुलित करने की अमरीका की तथाकथित हिंद-प्रशांत रणनीति के लिए अहम है।

वांग ने कहा, ‘‘वास्तव में अमरीकी रणनीति चीन के विरूद्ध भारत का इस्तेमाल करना है। हम यह भी समझते हैं कि भारत को रक्षा एवं सुरक्षा में अमरीका के साथ रणनीतिक सहयोग की जरूरत है क्योंकि भारत को अलगाववादियों और आतंकवादी हमलों से काफी नुकसान उठाना पड़ा है और उसे अमरीका से पूंजी निवेश की जरूरत है। हमें उसे भारत की जरूरत के हिसाब से समझना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य भारत में चीन और रूस के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित रखना है। उन्होंने कहा कि चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक सांझेदार है और उसका स्थान अमरीका से ऊपर है। अमरीका को इस संबंध में चीन के प्रभाव को संतुलित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था भी है और उसकी विकास दर के शीघ्र ही चीन से आगे निकलने की संभावना है। भारत जलवायु वार्ता में भी अहम है।  

उन्होंने कहा, ‘‘ओबामा विभिन्न राजनयिक लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें भारत की मदद की जरूरत है।’’ पिछले सप्ताह एक अखबार में कहा गया था कि ओबामा की यात्रा के दौरान अमरीका भारत रणनीतिक संबंध में किसी बड़ी उपलब्धि की संभावना नहीं है क्योंकि भारत पाकिस्तान और जलवायु मुद्दे को लेकर संवेदनशील है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!