गणतंत्र दिवस पर ऐंटीकरप्पशन सैल ने नशे को समाप्त करने का प्रण लिया

Edited By ,Updated: 27 Jan, 2015 06:47 PM

article

गणतंत्र दिवस पर ऐंटीकरप्पशन सैल की तरफ से 26 जनवरी का प्रोग्राम तिरंगा लहरा कर किया गया। झंडा लहराने की रस्म

बठिंडा: गणतंत्र दिवस पर ऐंटीकरप्पशन सैल की तरफ से 26 जनवरी का प्रोग्राम तिरंगा लहरा कर किया गया। झंडा लहराने की रस्म प्रसिद्ध समाज सेवक अशोक कुमार, अली मोहल्ला की तरफ से अदा की गई।

इस प्रोग्राम में पत्रकार ऐसोसीएशन विनोद की तरफ से प्रधान और ऐसोसीएशन के सदस्यों ने शिरकत की। झंडा लहराने की रस्म में ऐंटीकरप्पशन के प्रधान पवन कुमार और वाइस प्रधान वरिन्दर शर्मा और सोढ़ी गिल ने कहा कि हम सभी बढ़चढ़ कर पंजाब में चल रहे नशे के छटे दरिया के खिलाफ इकठ्ठा हो कर मुहिम चलाऐंगे। इस प्रोग्राम की शुरूआत राष्टीय गीत गा कर की गई। 

इस में शामिल एडवोकेट कुलजेश मित्तल, अजय बजाज, अकशवंत खोसला, गुरप्रीत बंधन, भारत भुशन, हनी वर्मा, प्रोमीला कौंसिल, शौकीन चंद, गौरव मढ़ें, रवि सोढ़ी, जोगा सिंह, सचिन, संजीव कुमार, जोगिन्द्र सिंह, सुरिन्दर वर्मा, हरजिन्दर वालों, पीटर दास, जनरल बसरा, प्रतीक भंडारी, अनिल कुमार, कपिल सिब्बल, उत्तम, जसबीर सीरा, भुपिन्दर प्रेमी, जनक राज, नयी चीमा, हरमेश दत्त, बुआ दास मानने, करन मरवाहा, विशाल सच्चदेवा, सलिल्ल चोपड़ा, वरिन्दर कुमार, मुकेश सुगन्धि, रामजीत, दीपक अरुण शरमा, लवली गिल, राकेश कुमार, हरदेव बंठला, मैडम प्रिया, सुशमा, ममता, विक्रम, अमरीक सिंह, मंगत भारद्वाज, रवि शरमा आदि शामल थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!