शीर्ष 6 कंपिनयों की बाजार पूंजी 57869 करोड रुपए घटी

Edited By ,Updated: 01 Feb, 2015 02:00 PM

article

शेयर बाजारों के पिछले सप्ताह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अंतिम कारोबारी दिवस हुई जबरदस्त मुनाफावसूली से शीर्ष दस में से 6 कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण

नई दिल्लीः शेयर बाजारों के पिछले सप्ताह रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अंतिम कारोबारी दिवस हुई जबरदस्त मुनाफावसूली से शीर्ष दस में से 6 कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 57869.85 करोड रुपए की कमी दर्ज की गई।
 
इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बडी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की बाजार पूंजी घटी है वहीं तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढौतरी दर्ज की गई। 
 
प्रमुख शेयर बाजार बीएसई के आंकडों के अनुसार सीआईएल की बाजार पूंजी में सबसे अधिक 20875.58 करोड रुपए की कमी आई है और यह घटकर 227926.01 करोड रुपए रह गई। एसबीआई का एम-कैप 12953 करोड रुपए कम होकर 231437.66 करोड रुपए और इंफोसिस का एम-कैप 8188.61 करोड रुपए घटकर 246088.91 करोड रुपए पर आ गया।
 
इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 643562 करोड रुपए की गिरावट के साथ 201786.22 करोड रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 5362.43 करोड रुपए कम होकर 209208.39 करोड रुपए और टीसीएस का एम-कैप 4054.57 करोड रुपए गिरकर 485960.41 करोड रुपए रह गया। इसके विपरीत आईटीसी की बाजार पूंजी में इस दौरान सबसे अधिक 15635.61 करोड रुपए की बढत दर्ज की गई और यह बढकर 294876.20 करोड रुपए पर पहुंच गई।
 
आरआईएल की बाजार पूंजी 9188.43 करोड रुपए बढ़कर 296148.69 करोड रुपए,एचडीएफसी बैंक की बाजार पूंजी 8149.41 करोड रुपए चढकर 260260.85 करोड रुपए और ओएनजीसी का एम-कैप 2481 करोड रुपए की बढ़ौतरी के साथ 300682.70 करोड रुपए पर पहुंच गया।
 
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से बीते सप्ताह भी टीसीएस शीर्ष पर बने रहने में कामयाब रहा। इसके बाद ओएनजीसी, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, सीआईएल, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल का स्थान है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!