राशिफल : आज किस राशि वालों के प्रमोशन के लिए ऑफिस में चर्चा होगी

Edited By ,Updated: 27 Feb, 2015 10:31 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 27.02.15 शुक्रवार चंद्र वृष राशि व मृगशिरा नक्षत्र में, भाग्यांक 1, शुभरंग मेहरून, शुभदिशा पूर्व, राहुकाल प्रातः 10:30 से...

दैनिक शुभाशुभ: 27.02.15 शुक्रवार चंद्र वृष राशि व मृगशिरा नक्षत्र में, भाग्यांक 1, शुभरंग मेहरून, शुभदिशा पूर्व, राहुकाल प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

मेष: दिन शांतिपूर्वक गुजरेगा । ऑफिस के बोझ से निजात मिलेगी । कार्यों को शांत वातावरण में निपटाने से राहत मिलेगी। पर्सनैलिटी में सुधार लाने का प्रयास करें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग मेहरून, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

वृष: दिन सामान्य से बेहतर है । राजनीतिक या सोशल संगठन को जॉइन कर सकते है । पर्सनल इच्छाएं पूरी होंगी । ऑफिस और बिजनस की समस्याएं सुलझेंगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय शाम 04 :30 से सायं 06:00 तक ।

मिथुन: दिन रोमांस हेतु अच्छा है। विवाद सुलझाने का सही समय है । ऑफिस में संभलकर रहें वरना मुसीबत मोल ले सकते हैं । मुद्दों पर स्पष्टता से समस्या सुलझेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कर्क: दिन कार्यक्षेत्र हेतु बेहतर है। पर्सनैलिटी में निखार आएगा । रोमांस एक्साइटिंग रहेगा । बिजनस की ऊंच-नीच से कामयाबी पाएंगे । नए प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

सिंह: कार्यक्षेत्र में पांव पसारना हानिकारक होगा । प्रमोशन हेतु ऑफिस में चर्चा होगी । बॉस के आदेशानुसार कार्य करें। शाम प्रेमी से रोमेंटिक बातें करने में बीतेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

कन्या: दिन सुखद रहेगा । विरोधी सिर उठाएंगे । पर्सनैलिटी और पोजिशन में इजाफा होगा । संतान की जरूरतों पर ध्यान देना होगा । पहली रोमेंटिक डेट मजेदार रहेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

तुला: वीकेंड पर घूमने-फिरने और मौज-मस्ती करने का प्लान बनाएंगे । मित्रगणों और भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा । पढ़ाई-लिखाई के मामले में कॅन्संट्रेट अवश्य करें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

वृश्चिक: लोगों के बीच पॉपुलरिटी बढ़ेगी । कोई खास व्यक्ति करीब आने की कोशिश करेगा परंतु सीमाओं में रहकर आगे बढ़ें । आत्मचिंतन से समस्याओं का हल खोजें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग मेहरून, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

धनु: धन-सम्पत्ति के मामले में सफलता मिलेगी । सोशल रूटीन को बदलने की कोशिश करेंगे । परिजनों से बहसबाज़ी होगी । छोटी-छोटी बातों को दिल से ना लगाएं ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

मकर: दिन बदलाव लेकर आएगा । ऑफिस में कोई चेंज आना संभव है । हर पोजिशन को सूझबूझ से हैंडल करें । किसी नए व्यक्ति से निजी लेवल पर पहचान बढेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।
 

कुंभ: निजी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी । सड़क पर सावधानी बरतें चोट लग सकती है । ऑफिस में कार्यभार बढ़ने से थकान रहेगी । काम पर एक्स्ट्रा अटेंशन देने की जरूरत है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

मीन: दिन एक्स्ट्रा चैलेंजिंग रहेगा । आर्ट फील्ड से जुड़े लोगों को नया प्रोजेक्ट मिलेगा । क्रिएटिविटी का अधिकतम प्रयोग करेंगे । फाइनैंस के मामलें में कठिनाई आएगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!