तोगड़िया का CM मुफ्ती पर विवादित बयान

Edited By ,Updated: 04 Mar, 2015 01:29 PM

article

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और संविधान को बदलवाकर इसे हिंदू राष्ट्र घोषित कराना विहिप का लक्ष्य हैं।

 नूंह (दिनेश): विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और संविधान को बदलवाकर इसे हिंदू राष्ट्र घोषित कराना विहिप का लक्ष्य हैं। भारत में हिंदू अल्पसंख्यक बनने की कगार पर जा रहा है। ये बातें तोगडिय़ा ने गत मंगलवार को नूंह खंड के गांव किरा स्थित वीरभगत सिंह गौशाला में आयोजित जिला स्तरीय विराट हिंदू सम्मेलन में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही।

राम मंदिर बनेगा तब मनेगा उत्सव
तोगड़िया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद 50 वर्ष पहले दुनियाभर में बसे हिंदुओं की आवाज बनी और आज उन्हें परमवैभव तक पहुंचाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि असली उत्सव तब मनेगा तब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और 25 वर्ष पहले कश्मीर से भगाए गए 4 लाख हिंदुओं को दोबारा वहां बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को बंटवारे का दंश देने वाले शैतान मोहम्मद अली जिन्ना का नाम मिटाकर रावलपिंडी और लाहौर में तिरंगा नहीं फहराया जाता, तब तक कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

मुफ्ती आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा पाकिस्तान व हुर्रियत की बड़ाई करने के सवाल पर प्रवीण तोगडिया ने कहा कि वे एक ऐसे इंसान हैं जो भारत का खाते हैं लेकिन गीत पाकिस्तान के गाते हैं। वे एक आतंकवादी थे। 1990 में अपनी बेटी को आड़ बनाकर उन्होंने आतंकवादियों को छुड़ाया था तो अमरनाथ यात्रा को रुकवाने में भी उन्हीं का हाथ था। वे तो पूर्व पाकिस्तानी हैं। हिंदू विधायकों के सहयोग से मुख्यमंत्री बनकर इस प्रकार की बयानबाजी सिर्फ एक मुसलमान ही कर सकता है।

धर्मांतरण का विरोध
तोगड़िया ने कहा कि आज धर्मनिरपेक्षता का चोला पहनकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ नेतागण धर्मांतरण का विरोध कर रहे हैं लेकिन वे उनसे पूछना चाहते हैं कि धर्मांतरण कौन चाहता है? पृथ्वी पर 2 हजार वर्ष पहले न तो ईसाई धर्म था और न ही मुस्लिम धर्म। हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ और ये धर्म बने। 2 हजार वर्ष पहले हिंदुओं का धर्मांतरण न हुआ होता तो आज न तो पाकिस्तान होता और न अमेरिका।

अखिलेश और ममता पर साधा निशाना
यूपी की अखिलेश सरकार मुस्लिम लडकियों की शिक्षा के लिए 30 हजार रुपए सहायता राशि देती है और बंगाल की ममता बनर्जी मौलवियों को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देती है। हज यात्रा के लिए 22500 रुपए सब्सिडी और कुंभ के मेले पर कर देना पडता है। उन्होंने कहा कि विहिप का उद्देश्य देश के संविधान को बदलकर इसे हिंदू राष्ट्र बनाना है।

हर गरीब को मिलेगा मुफ्त डॉक्टर
तोगडिय़ा ने कहा कि वे स्वयं एक कैंसर सर्जन थे और यदि वे अभी भी डॉक्टर रहते तो उनकी फीस कम से कम 2 हजार रुपए प्रतिरोगी के हिसाब से होती। जबकि भारत में करीब 40 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनकी आमदनी 1 हजार रुपए प्रतिमाह है। इसलिए वे लोग अच्छे इलाज से हमेशा वंचित रहते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि विहिप ने इंडिया हैल्पलाइन बनाई है, जिस पर बड़े से बड़ा डॉक्टर लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगा। इसके लिए लोगों को 18602333666 नंबर पर फोन करना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!