Smart Tips से बनाएं बच्चे को अनुशासित

Edited By ,Updated: 05 Mar, 2015 01:07 PM

article

पिटाई करने की बजाय बच्चों को प्यार से समझाएं । पेरैंट्स को सोचना चाहिए कि बच्चा गलत बातें कहां से सीख रहा है । हाथ उठाने की ...

पिटाई करने की बजाय बच्चों को प्यार से समझाएं । पेरैंट्स को सोचना चाहिए कि बच्चा गलत बातें कहां से सीख रहा है । हाथ उठाने की गलती न करें । आपकी बातों का बच्चों पर ऐसा असर होना चाहिए कि एक कड़ी नजर ही उनके लिए काफी हो और वे समझ जाएं । उन्हें इतना प्यार दें कि वे खुद से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी बेझिझक आप से शेयर करें ।

- बच्चों के साथ थोड़ी फ्लैक्सीबिल्टी भी रखें ताकि वे आपकी हर बात सुनें। बच्चे हैं तो नादानी भी करेंगे, ऐसे में उन्हे समझा कर छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करना जरूरी है । अगर बच्चे सीमा से बाहर हो जाएं तो उनके साथ सख्ती से पेश आना भी जरूरी है ।

- कहीं बाहर जाने से पहले बच्चे को समझा दें कि क्या करना है और क्या नहीं, उसके लिए एक सीमा निर्धारित करें ।

- अगर बच्चा शैतानी करता है तो सबके सामने उस पर हाथ उठाने की बजाय प्यार से समझाएं या झिड़कें । 

- अनुशासन का मतलब बच्चों को सजा देना नहीं बल्कि उन्हें सही-गलत की पहचान कराना है । उन्हें अपना निर्णय खुद लेने में सक्षम बनाना, दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना व बड़ों का सम्मान करना ही अनुशासन है ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!