‘वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद WhatsApp पर भद्दे कामैंट निंदनीय’

Edited By ,Updated: 28 Mar, 2015 03:46 PM

article

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सैमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हुई भारत की करारी हार के बाद सोशल नैटवर्किंग साइटों व व्हाट्सएप पर एक-दूसरे को भेज जा रहे भद्दे कामैंट के विरुद्ध समाज सेवी उतर आए हैं।

पठानकोट (शारदा): क्रिकेट वर्ल्ड कप में सैमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हुई भारत की करारी हार के बाद सोशल नैटवर्किंग साइटों व व्हाट्सएप पर एक-दूसरे को भेज जा रहे भद्दे कामैंट के विरुद्ध समाज सेवी उतर आए हैं।

इस संबंध में स्पोर्ट्स क्लब के चेयरमैन सतीश महिन्द्रु, उपप्रधान नरेश अरोड़ा व ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब के आजीवन प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने कहा कि हार-जीत का सिलसिला खेल का मुख्य हिस्सा है तथा किसी भी मुकाबले में एक टीम की हार व दूसरी की जीत होती है परन्तु जीत के बाद जश्न तथा हार के बाद देश की टीम के खिलाडिय़ों के विरुद्ध किए जाने वाले अश्लील व भद्दे कामैंट निंदनीय है, यह प्रचलन बंद होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में भारत की हार का दु:ख हर जनमानस को है परन्तु क्रोधित होकर अपना गुस्सा खिलाडिय़ों पर निकलना किसी कोण से प्रासंगिक नहीं है। इससे देश की टीम का मनोबल और गिरेगा तथा उसे हार से उभरने के लिए और समय लगेगा। हार के लिए किसी खिलाड़ी पर व्यक्तिगत कटाक्ष नहीं करना चाहिए तथा इससे हर लिहाज से बचना चाहिए।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!