निजी संस्थाओं से मैडीकल कालेज खोलने को प्रस्ताव मांगे जाएंगे : वीरभद्र

Edited By ,Updated: 29 Mar, 2015 10:59 PM

article

हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभरा है और यहां के शिक्षण संस्थानों ने देशभर में ख्याति अर्जित की है।

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट केंद्र बनकर उभरा है और यहां के शिक्षण संस्थानों ने देशभर में ख्याति अर्जित की है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर बल दे रही है। मुख्यमंत्री ने रविवार को पांवटा साहिब में हिमाचल प्रौद्योगिकी संस्थान के 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले छात्रावास भवन की आधारशिला रखी।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने रामपुरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इच्छुक निजी संस्थाओं से चिकित्सा महाविद्यालय आरंभ करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 चिकित्सा महाविद्यालय आरम्भ किए जा रहे हैं, वहीं इसके अतिरिक्त बिलासपुर में एम्स स्थापित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आशा वर्कर्ज को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत गांवों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बजट में चिकित्सकों के 200 और पैरामैडीकल स्टाफ  के 500 पदों को भरने का प्रस्ताव पास किया गया है।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!