हिचकोले खा रही है कारों की बिक्री

Edited By ,Updated: 02 Apr, 2015 09:58 AM

article

बजट में विभिन्न प्रकार की छूट मिलने और आयकर में राहत की उम्मीद लगाए मध्यमवर्ग को मिली निराशा से इस वर्ष मार्च में कारों की बिक्री में मिलाजुला रुख देखा गया लेकिन दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई।

नई दिल्लीः बजट में विभिन्न प्रकार की छूट मिलने और आयकर में राहत की उम्मीद लगाए मध्यमवर्ग को मिली निराशा से इस वर्ष मार्च में कारों की बिक्री में मिलाजुला रुख देखा गया लेकिन दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई। कार बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया , हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड  महिंद्रा की की इस वर्ष मार्च में बिक्री घटी है जबकि टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), फ़ोर्ड इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री बढ़ी है।  

मांग बढऩे से मार्च महीना दोपहिया वाहनों के बिक्री के लिए बेहतर रहा। इस क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफ़ील्ड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआईएल) और टीवीएस मोटर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। 
 
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि मार्च में उसने कुल 111555 कारों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 113350 इकाई के मुक़ाबले 1.58 प्रतिशत कम है। इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री 103719 कारें रही जबकि उसने 7836 कारों का निर्यात किया। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी ने रिकॉर्ड 1292415 कारों की बिक्री की है जो वित्त वर्ष 2010-11 के 1271005 वाहन के बाद का उच्चतम स्तर है। 
 
मार्च में हुंडई मोटर की कुल बिक्री में भी 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्का की गई और यह पिछले वर्ष के इसी महीने के 51708 कार से घटकर 49740 वाहन पर आ गई। हालाँकि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री में 12.9 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्का की गई और यह 35003 कार की तुलना में बढ़कर 39525 इकाई पर पहुँच गई। निर्यात के स्तर पर उसे 38.9 प्रतिशत का बड़ा झटका लगा और यह 16705 इकाई से कम होकर 10215 इकाई पर आ गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!