मई महीने के व्रत-त्यौहार आदि

Edited By ,Updated: 28 Apr, 2015 07:29 AM

article

1 मई : शुक्रवार : प्रदोष व्रत, श्रमिक दिवस (अखिल विश्व के मजदूरों का पर्व) मजदूर दिवस, महाराष्ट्र एवं गुजरात दिवस; 2 : शनिवार: श्री नृसिंह अवतार जयंती, श्री नृसिंह चतुर्दशी व्रत, श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का जन्मोत्सव, मेला श्री नृसिंह चौदश...

1 मई : शुक्रवार : प्रदोष व्रत, श्रमिक दिवस (अखिल विश्व के मजदूरों का पर्व) मजदूर दिवस, महाराष्ट्र एवं गुजरात दिवस; 2 : शनिवार:  श्री नृसिंह अवतार जयंती, श्री नृसिंह चतुर्दशी व्रत, श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का जन्मोत्सव, मेला श्री नृसिंह चौदश (ऊधमपुर, जम्मू-कश्मीर); 3: रविवार : श्री सत्य नारायण व्रत, श्री कूर्म अवतार जयंती, श्री हजरत अली का जन्म दिवस (मुस्लिम पर्व),  4 : सोमवार : स्नानदान आदि की वैशाख की पूर्णिमा,महात्मा बुद्ध की जयंती (श्री बुद्ध पूॢणमा), श्री छिन्नमस्तिका जयंती, वैशाख स्नान समाप्त; 5 : मंगलवार : ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रारंभ; 6 : बुधवार :  देवर्षि नारद जी की जयंती;  7 : वीरवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात्रि 10 बजकर 13 मिनट पर उदय होगा, श्री मां आनंदमयी जी की जयंती, कवीन्द्र श्री रविंद्रनाथ टैगोर जी की जयंती, मेला आणी-आऊटर सिराज (कुल्लू-हिमाचल प्रदेश); 10 : रविवार :  मेला श्री नारकंडा (बिलासपुर, हिमाचल); 11 : सोमवार : मासिक काल अष्टमी व्रत, रात्रि 10 बजकर 19 मिनट पर पंचक प्रारंभ, मेला श्री श्यामाकाली (सरकाघाट हिमाचल); 12 मंगलवार : पंचक का दिन; 13 : बुधवार : पंचक लगी हुई; 14 : वीरवार : अपरा एकादशी व्रत, श्री भद्रकाली एकादशी, मेला बंजार (कुल्लू), मेला श्री भद्रकाली जी (कपूरथला) पंचक का दिन है; 15 : शुक्रवार : प्रात: 10 बजकर 37 मिनट पर सूर्य भगवान वृष राशि में प्रवेश करेंगे, सूर्य की वृष संक्रांति एवं ज्येष्ठ का महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से सायं 5 बजे तक रहेगा, पंचगौड़ों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत प्रारंभ, मेला घाघरस-बिलासपुर एवं मेला ढूंगरी जातर-मनाली, प्रदोष व्रत, मध्य रात्रि बाद 2 बजकर 41 मिनट पर पंचक समाप्त; 16 : शनिवार : मासिक शिवरात्रि व्रत, श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय-पिहोवा (हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि; 17 : रविवार : वट सावित्री व्रत (अमावस पक्ष), श्री शनैश्चर (श्री शनि) महाराज जी की जयंती, शब-ए-मिराज (मुसलमानी पर्व); 18 : सोमवार : सोमवती अमावस, स्नानदान आदि की ज्येष्ठ की अमावस, भावुका अमावस, मेला शाढ़ीजातर (नग्गर-कुल्लू, हिमाचल प्रदेश); 19 : मंगलवार :   चंद्र दर्शन, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रारंभ, काशी के दशाश्वमेघघाट पर स्नान आदि प्रारंभ  एवं दस दिनात्मक श्री गंगा दशहरा प्रारंभ, श्री गंगा सहस्त्र नामवली, श्री गंगा स्रोत का पाठ प्रतिदिन बढ़ते क्रम में पढऩा शुभ है; 20 : बुधवार : रम्भा तृतीया व्रत, माता पार्वती जी का जन्म इसी तिथि को मनाया जाता है, मुसलमानी महीना शाबान शुरू ; 21: वीरवार :  भारत के वीरपुत्र श्री महाराणा प्रताप जी की जयंती, सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, सूर्य ‘सायन’ मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, मेला हल्दी घाटी (मेवाड़) ; 22 : शुक्रवार :  श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का बलिदान दिवस, राष्ट्रीय महीना ज्येष्ठ प्रारंभ, राजा राम मोहन राय जयंती; 23 : शनिवार : अरण्य षष्ठी व्रत, स्कंद षष्ठी, श्री गुरु अमरदास जी महाराज का प्रकाश-उत्सव; 24 : रविवार : श्री विन्ध्यवासिनी पूजा, मेला मानसर (जम्मू-कश्मीर); 26 :  मंगलवार : श्री दुर्गाष्टमी, श्री धूमावती जयंती, मेला श्री क्षीर भवानी जी (जम्मू-कश्मीर); 28 : वीरवार : श्री गंगा दशहरा (हस्त नक्षत्र प्रात: 11 बजकर 26 मिनट के बाद, श्री गंगा जन्म), श्री रामेश्वरम यात्रा दर्शन, पूजन एवं प्राण-प्रतिष्ठा दिवस, श्री नील कंठ दर्शन, मेला श्री गंगा दशहरा (हरिद्वार), सोपोर  यात्रा (धारलदा, ऊधमपुर, जम्मू-कश्मीर), श्री बटुक भैरव की जयंती; 29 शुक्रवार : निर्जला एकादशी व्रत, श्री भीमसेनी एकादशी, मेला नमाणी, मेला पिपलू (ऊना, हिमाचल), श्री गायत्री जयंती, श्री काशी विश्वनाथ  कलश यात्रा, श्री रुक्मणि विवाह (ओडिशा); 30 : शनिवार : मेला पीर भीखनशाह (घड़ाम, पटियाला); 31 मई रविवार : प्रदोष व्रत, दक्षिणात्यों का त्रिदिनात्मक वट सावित्री व्रत प्रारंभ। 

पंडित कुलदीप शर्मा ज्योतिषी, 15 रणजीत नगर, स्ट्रीट नं.1, पुडा आफिस के सामने, फिरोजपुर रोड, लुधियाना  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!