शेयर बाजार में 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

Edited By ,Updated: 06 May, 2015 05:18 PM

article

संसद में रियल एस्टेट से संबंधित भू-संपदा (विनियोग और विकास) विधेयक को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे और न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) नोटिस से हतोत्साहित विदेशी निवेशकों की रियल्टी तथा अन्य समूहों

मुंबईः संसद में रियल एस्टेट से संबंधित भू-संपदा (विनियोग और विकास) विधेयक को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे और न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) नोटिस से हतोत्साहित विदेशी निवेशकों की रियल्टी तथा अन्य समूहों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से आज बीएसई का सैंसेक्स 4 महीने की सबसे बड़ी 723 अंक की एकदिनी गिरावट के साथ साढ़े 4 महीने से ज्यादा के निचले स्तर 26717 अंक और एनएसई का निफ्टी 228 अंक टूटकर 8097 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 722.77 अंक अर्थात 2.63 प्रतिशत लुढ़ककर 27 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17 दिसंबर के बाद के न्यूनतम स्तर 26717.37 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 227.80 अंक यानि 2.74 प्रतिशत गिरकर 8100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8097 अंक पर रहा। संसद में विपक्ष के कड़े विरोध के कारण रियल एस्टेट से संबंधित भू संपदा (विनियोग और विकास) विधेयक 2013 को आज राज्यसभा की प्रवर समिति को भेज दिया गया। इससे इसके शीघ्र पारित होने की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों को निराशा हुई और उनकी निवेश धारणा कमजोर होने से रियल्टी समूह के शेयरों में 4.04 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।
 
साथ ही कर विभाग के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) को करीब 603 करोड़ रुपए के मैट भुगतान नोटिस पर कोई स्थाई समाधान नहीं होने की स्थिति ने भी विदेशी संस्थागत निवेशकों को हतोत्साहित किया और उनकी चौतरफा बिकवाली से बाजार में 4 महीने की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले 06 जनवरी को सैंसेक्स एक दिन में करीब 854.86 अंक टूटा था। बिकवाली के दबाव में कैपिटल गुड्स और रियल्टी समूह के शेयरों में सबसे बड़ी 4.24 प्रतिशत और 4.04 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, हैल्थकेयर, तेल एवं गैस, धातु, बैंकिंग और पावर समूह के शेयर भी 1.65 प्रतिशत से 3.67 प्रतिशत तक कमजोर रहे। बीएसई में कुल 2847 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2147 नुक्सान में और 590 बढ़त पर रहे जबकि 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स करीब 33 अंकों की तेजी के साथ 27473.36 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही लिवाली के बल पर 27501.15 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ लेकिन इसके बाद तेज रफ्तार से शुरू हुई बिकवाली ने इसे संभलने को कोई मौका नहीं दिया और कारोबार के आखिरी घंटे में 27 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 26677.64 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया।
 
अंत में पिछले दिवस के 27440.14 अंक के मुकाबले 722.77 अंक लुढ़ककर 26717.37 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरूआत कमजोर रही और यह करीब 8 अंक फिसलकर 8316.60 अंक पर खुला। हालांकि कुछ देर बाद मामूली बढ़त के साथ यह 8331.95 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा लेकिन भारी बिकवाली से पूरे सत्र दबाव में रहने के बाद आखिरी कारोबारी घंटे में यह 8100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 8083 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8324.80 अंक की तुलना में 227.80 अंक की गिरावट के साथ 8097 अंक पर रहा।
 
ड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली की रफ्तार अधिक तेज रही। मिडकैप 3.28 प्रतिशत लुढ़ककर 10265.23 अंक पर और स्मॉलकैप 3.12 प्रतिशत गिरकर 10829.79 अंक पर बंद हुआ। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!