आईपीएल सीजन-8: चेन्नई को हराकर मुंबई दूसरी बार चैंपियन

Edited By ,Updated: 25 May, 2015 05:02 AM

article

क्रिकेट प्रेमियों को मौसम विभाग की ओर से खुशखबरी मिली है कि थोड़ी देर में शुरू होने वाले इडेन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ...

कोलकाता  सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद मुंबई इंडियन्स ने गेंदबाजों के उदा प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल मेंचेन्नई सुपरकिंग्स को 41 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता। मुंबई की टीम ने तीसरी बार आईपीएल फाइनल खेलते हुए दूसरा खिताब जीता, जबकि छठी बार फाइनल खेल रही सुपरकिंग्स की टीम को चौथी बार खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। 
 
मुंबई फाइनल में तीनों बार सुपरकिंग्स से ही भिड़ी है। मुंबई को 2010 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन 2013 और 2015 में टीम खिताब जीतने में सफल रही। टीम की यह खिताबी जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि टूर्नामेंट की उसकी शुरूआत बेहद खराब रही थी और उसे पहले चार मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियन्स ने सिमंस :68: और रोहित :50: के बीच दूसरे विकेट की 119 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 202 रन बनाए। इसके जवाब में सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ :57: के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 161 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियन्स ने की ओर मिशेल मैकलेनाघन ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह ने क्रमश: 25 और 34 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।
 
मुंबई की टीम इस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स :2010 और 2011: और कोलकाता नाइट राइडर्स :2012 और 2014: की तरह आईपीएल के दो-दो खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी। मुंबई ने इससे पहले 2013 में भी आईपीएल खिताब जीता था। आईपीएल आठ में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले लीग मैच में छह विकेट की शिकस्त के बाद मुंबई इंडियन्स ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को लगातार तीन मैच में हराया। मुंबई ने पहले क्वालीफायर में सुपरकिंग्स को 25 रन से हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी। 
 
मुंबई इंडियंस
 
Batting Out Desc R B 4s 6s SR
लेंड्ल सिमंस b Dwayne Smith 68 45 8 3 151.1
पार्थिव पटेल, run out (du Plessis) 0 3 0 0 0.0
रोहित शर्मा, c R Jadeja b DJ Bravo 50 26 6 2 192.3
 कीरोन पोलार्ड c Raina b Mohit Sharma 36 18 2 3 200.0
अंबाती रायुडू, not out 36 24 0 3 150.0
हार्दिक पांड्या c Raina b DJ Bravo 0 2 0 0 0.0
हरभजन सिंह not out 6 3 0 1 200.0
Extras   6 (b - 1 w - 0, nb - 1, lb - 4)
Total   202 (20 Overs, 5 Wickets)
Did not bat: Jagadeesha Suchith, Vinay Kumar, Lasith Malinga, Mitchell McClenaghan
Bowler O M R W Nb Wd ER
आशीष नेहरा 4 0 41 0 0 0 10.2
मोहित शर्मा 4 0 38 1 0 0 9.5
आर अश्विन 2 0 21 0 1 0 10.5
रविंद्र जडेजा 2 0 26 0 0 0 13.0
पवन नेगी 2 0 18 0 0 0 9.0
ड्वेन ब्रावो 4 0 36 2 0 0 9.0
ड्वेन स्मिथ 2 0 17 1 0 0 8.5
चेन्नई सुपरकिंग्स 
 
Batting Out Desc R B 4s 6s SR
ड्वेन स्मिथ lbw b Harbhajan 57 48 9 1 118.8
 माइक हस्सी c Jagadeesha Suchith b McClenaghan 4 9 1 0 44.4
सुरेश रैना st Parthiv Patel b Harbhajan 28 19 3 1 147.4
एम एस धोनी b Malinga 18 13 1 1 138.5
ड्वेन ब्रावो c L Simmons b McClenaghan 9 6 0 1 150.0
पवन नेगी c H Pandya b Malinga 3 5 0 0 60.0
 फैफ डुप्लेसी c Rohit b Vinay 1 3 0 0 33.3
रविंद्र जडेजा not out 11 8 1 0 137.5
आर अश्विन,  c Jagadeesha Suchith b McClenaghan 2 4 0 0 50.0
 मोहित शर्मा not out 21 7 1 2 300.0
Extras   7 (b - 0 w - 3, nb - 2, lb - 2)
Total   161 (20 Overs, 8 Wickets)
Did not bat: Ashish Nehra
Bowler O M R W Nb Wd ER
लसिथ मलिंगा 4 0 25 2 1 1 6.2
मिशेल मैक्लेएगन 4 0 25 3 0 0 6.2
विनय कुमार 4 0 39 1 0 1 9.8
 हार्दिक पांड्या 4 0 36 0 1 0 9.0
हरभजन सिंह 4 0 34 2 0 1 8.5
मुंबई इंडियंस: लेंड्ल सिमंस, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, जगदीश सुचित, मिशेल मैक्लेएगन, विनय कुमार, लसिथ मलिंगा
 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स: ड्वेन स्मिथ, माइक हस्सी, फैफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, एम एस धोनी, पवन नेगी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!