राशिफल: बुध का मंगल के नक्षत्र में आना किस राशि को पड़ेगा जोखिम उठाना

Edited By ,Updated: 01 Jul, 2015 08:08 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 06.05.15 बुधवार चंद्र धनु राशि व मूल नक्षत्र, भाग्यांक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा दक्षिणपूर्व, राहुकाल दोपहर 12 से दिन 01:30 तक....

दैनिक शुभाशुभ: 06.05.15 बुधवार चंद्र धनु राशि व मूल नक्षत्र, भाग्यांक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा दक्षिणपूर्व, राहुकाल दोपहर 12 से दिन 01:30 तक ।
नोट: बुध वृष राशि में होकर मंगल के नक्षत्र मृगशिरा में प्रवेश हो गया है जिससे मिथुन, सिंह, तुला व धनु राशियों को आर्थिक जोखिम उठाने के योग बन रहे हैं ।
उपाय: सभी 12 राशियों के जातक आर्थिक जोखिम से बचने हेतु शुद्ध घी में सिंदूर मिलाकर गणपति मंदिर में चढ़ाएं ।

मेष: दिन निर्णायक है । ऑफिस में नए अधिकार मिलेंगे । क्रिएटिव काम में रुचि बढ़ेगी । जरूरी सामान की शॉपिंग करेंगे । बुजुर्गों कि राय मानने पर लाभान्वित होंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

वृष: दिन रोमांचक है । नए प्रोग्राम हेतु एनर्जेटिक रहेंगे । लव अफेयर को लेकर काफी एक्साइटेड रहेंगे । प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने के आसार हैं । समय का लाभ उठाएं ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

मिथुन: दिन प्रयोगात्मक है । थोड़ा-बहुत धनलाभ होगा । प्रोफेशनल मुद्दे हल होंगे । छोटे-मोटे काम भी लाभांवित करेंगे । घर में अविवाहितों की शादी की बातचीत चलेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

कर्क: सफलता संकेत दे रही है । मूड अच्छा रहेगा । विरोधियों व आलोचकों पर ध्यान न दें । सोशल सर्कल में मेलजोल बढ़ेगा । सक्सेस काम पर कंसंट्रेट करके मिलेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

सिंह: दिन आर्थिक रूप से लाभकारी है । दूसरों को सुनकर व समझकर पोलिसी बनाएं । आत्मसंतोष मिलेगा । ऑफिस में टीमवर्क से कठिन प्रॉब्लम का हल निकलेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग मिश्रित, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

कन्या: स्वयं को सिद्ध करने के मौके मिलेंगे । मौकों को पहचानकर ड्यूटी निभाएं । कठिन परिश्रम से उपलब्धियां हासिल करेंगे । आस-पास का माहौल खुशनुमा रहेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक । 

तुला: वाद-विवाद में जीत पक्की है । बिजनस के सिलसिले में सलाहकारों की जरूरत पड़ेगी । नए डील साइन करने से पूर्व तकनीकी पहलुओं को अच्छी तरह समझ लें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

वृश्चिक: दिन जिम्मेदारियों भरा है । ऑफिस व पारिवारिक जिम्मेदारियां अच्छी निभाएंगे । घरेलू पेंडिंग कार्य पूरा करेंगे । शाम में लवर संग घूमने-फिरने का प्लान बनेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

धनु: पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब होंगे । जरूरी घरेलू सामान की शॉपिंग करेंगे । खर्चों का ख्याल रखें । ऑफिस में आपके ऑरिजनल आइडिया पसंद किए जाएंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

मकर: दैनिक शेड्यूल बिज़ी रहेगा । जरूरी फोन कॉल्स व ईमेलस् का जवाब देना पड़ेगा । पुराना दोस्त अचानक से मिलेगा । उधार देने से बचें । सेविंग्स पर ध्यान दें।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कुंभ: समय काफी कन्फ्यूजिंग है । रिश्तेदार से छोटीमोटी लेनदेन करनी पड़ेगी । अकस्मात कोई मुआवजा मिलेगा । पार्टी में पुराने मित्र संग समय गुजारना पड़ेगा।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

मीन: समय उमंगपूर्ण है । नौकरी संबंधित समस्या का हल निकलेगा । कॉम्पिटिशन में जीत के आसार हैं । प्यार हेतु दिन अच्छा है । लवर संग डिन्नर पर जा सकते हैं ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!