राशिफल : देवगुरु और दैत्यगुरू का मेल कौन सी राशि हुई पास और कौन सी हुई फेल

Edited By ,Updated: 02 Jul, 2015 08:09 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 02.07.15 गुरुवार चंद्र धनु राशि व पूर्वाषडा नक्षत्र, भाग्यांक 7, शुभ रंग स्लेटी, शुभ दिशा पूर्वोत्तर, राहुकाल दिन 01:30 .....

दैनिक शुभाशुभ: 02.07.15 गुरुवार चंद्र धनु राशि व पूर्वाषडा नक्षत्र, भाग्यांक 7, शुभ रंग स्लेटी, शुभ दिशा पूर्वोत्तर, राहुकाल दिन 01:30 से शाम 3: 00 तक ।

नोट:देवगुरु बृहस्पति व दैत्यगुरू शुक्र अत्यधिक निकट आ चुके हैं जिससे सिंह व कुम्भ राशि के समय विकट समस्या के संकेत दे रहा है ।

विशेष उपाय: सभी 12 राशियों के जातक विकट समस्याओं के समाधान हेतु विष्णु मंदिर में केसर की खीर चढ़ाएं ।

मेष: दिन प्रतिकूल है । खाने-पीने पर ज्यादा ध्यान दें । बदहज़मी के संकेत हैं । ऑफिस में विरोधी षड्यंत्र रचेंगे । खर्च भी ज्यादा होगा । पारिवारिक कनिष्ठों को स्पोर्ट दें ।
शुभाशुभ: शुभअंक 7, शुभरंग ग्रे, शुभदिशा उत्तरपूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक।

वृष: असरदार लोगों कि संगत होगी । प्रेमी से मिलेंगे । पारिवारिक शांति व उत्साह बना रहेगा । असमंजस वश मुनाफे में अड़चन आएगी । अनुभवी जन से सलाह लेंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 4, शुभरंग नीला, शुभदिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

मिथुन: ऑफिशियल कार्यों में सावधानी बरतें । कहासुनी हो सकती है अतः बहसबाजी से बचें । मांगलिक कार्य में शिरकत करेंगे । यंगस्टर्स को टीमवर्क से लाभ मिलेगा ।
शुभाशुभ: शुभअंक 3, शुभरंग पीला, शुभदिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

कर्क: समय सामान्य है । लव अफेयर्स में सक्सेस मिलेगी । लॉन्ग लास्टिंग रिश्तों में ईमानदारी रखें । स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा । नौकरी के नए अवसर मिलेंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 9, शुभरंग नारंगी, शुभदिशा दक्षिण, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय सायं 06:00 से सायं 07:30 तक ।

सिंह: हार्डवर्क का पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा । पार्टनर संग शाम की स्पेशल डेट सक्सेस्फुल होगी । लेन-देन के कारण टेंशन व बहस होगी । रेपुटेशन बिगड़ने का चान्स है ।
शुभाशुभ: शुभअंक 8, शुभरंग काला, शुभदिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

कन्या: लाभ के मौके मिलेंगे । असरदार लोगों पर खर्च होगा । जीवन दिशा नया मोड़ लेगी । फोन पर जरूरी खबर मिलने पर यात्रा होगी । प्रोपर्टी के पेपर्स हेतु सजग रहें ।
शुभाशुभ: शुभअंक 3, शुभरंग पीला, शुभदिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

तुला: पैसे की परेशानी सुलझेगी । घर-गाड़ी का सुख मिलेगा । हेल्थ प्रोब्लेम्स का हल निकलेगा । खास परिचित व्यक्ति से बिजनस में प्रोफिट होगा । दिनभर ऐक्टिव रहेंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 4, शुभरंग नीला, शुभदिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

वृश्चिक: मेहनत से संतोष मिलेगा । अच्छे व्यवहार से नए मित्र बनेंगे । नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे । जीवनसाथी संग समय बिता पाएंगे । ऑफिस में खास परिवर्तन होंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 7, शुभरंग ग्रे, शुभदिशा उत्तरपूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक । 

धनु: राजनैतिक गतिविधियां बढेंगी । अनुभवी व्यक्ति की कंपनी से लाभ उठाएंगे । स्टूडेंट्स का कंसन्ट्रेशन बढ़ेगा । हेल्थ की चिंता रहेगी । प्रॉपर्टी के मामले सुलझ जाएंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 1, शुभरंग मेहरून, शुभदिशा पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

मकर: छुटपुट झगड़े सिर उठाएंगे । सूझबूझ से मेटर्स जल्द सुलझेंगे । बढ़ते खर्च पर लगाम लगेगी । व्यवहार में सुधार से फायदा होगा । लक्ष्यों को पाने में कामयाब होंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

कुंभ: ऑफिशियल काम में फायदा होगा । स्टूडेंटस् को बेहतर परिणाम मिलेंगे । ऑफिस में नए साथी काम में हाथ बटाएंगे । असरदार लोगों के अनुभव का लाभ मिलेगा ।
शुभाशुभ: शुभअंक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

मीन: इन्वेस्टमेंट में टेंशन खत्म होगी । मनोरंजन का सुख मिलेगा । खाने-पीने का प्रोग्राम व्यवस्थित तरीके से बनेगा । सहयोगी काम में मदद करेंगे । इच्छाएं पूरी होंगी ।
शुभाशुभ: शुभअंक1, शुभरंग मेहरून, शुभदिशा पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!