राशिफल: शुक्रदेव बना रहे हैं प्रबल राजयोग किस राशि पर होगी धन वर्षा घनघोर

Edited By ,Updated: 03 Jul, 2015 08:20 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 03.07.15 शुक्रवार चंद्र धनु राशि व उत्तराषडा नक्षत्र, भाग्यांक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, राहुकाल प्रातः 10:30 से दोपहर 12 तक......

दैनिक शुभाशुभ: 03.07.15 शुक्रवार चंद्र धनु राशि व उत्तराषडा नक्षत्र, भाग्यांक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, राहुकाल प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।
नोट: सूर्योदय कालीन कुंडली अनुसार शुक्र का अपने मित्र चंद्र की राशि में बृहस्पति संग विलय होने से राज योग बन रहा है । जिससे मेष, मिथुन कन्या व वृश्चिक राशि का आर्थिक उत्थान होगा ।
विशेष उपाय: सभी 12 राशियों के जातक आर्थिक उत्थान हेतु लक्ष्मी मंदिर में शुद्ध घी के 11 दीपक जलाएं ।

मेष: धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे । क्रोध अनियंत्रित होगा । कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होंगे । कार्यक्षेत्र में अधिकारीवर्ग से प्रोत्साहन मिलेगा । पदोन्नति के योग है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

वृष: भावनाओँ के प्रवाह में बहेंगे । कन्फ्यूजन के कारण असमंजस रहेगा । परिजनों संग मतभेद होगा । आय से अधिक खर्च बढ़ेगा । मानसिक चिंताएं कम होंगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

मिथुन: नकारात्मक विचारों के कारण मानसिक व्यग्रता छाएगी । अत्यधिक भावुकता का अनुभव होगा । घर का वातावरण उग्र रहेगा । डिप्रेशन का शिकार हो सकते है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कर्क: परिजनों का सहयोग मिलेगा । कार्य सरलता से संपन्न होंगे । शाम में सैरसपाटे हेतु बाहर जाएंगे । सहकर्मी संग निकटता बढ़ेगी । शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

सिंह: कार्यपद्धति में कॉन्फिडेंस बढ़ेगा । वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी । वाणी में उग्रता रहेगी । पारिवारिक वातावरण में मेलजोल बनेगा । दैनिक खर्चे अनियंत्रित होंगे । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

कन्या: मां का स्वास्थ्य चिंतित करेगा । नकारात्मक विचारों से दूर रहेंगे । स्वास्थ्य में सुधार आएगा । स्टूडेंट्स हेतु अनुकूल समय है । धार्मिक कार्य में हिस्सा लेंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

तुला: वैचारिक स्तर पर बाधित रहेंगे । मनोबल कम होगा । मित्रवर्ग से विशेष लाभ होगा । व्यापार से लाभ होगा । भावुकता की अधिकता रहेगी । खर्चा अधिक रहेगा । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

वृश्चिक: कार्यक्षेत्र में प्रशंसा होगी । कार्य सरलता से पूरे होंगे । सरकारी कार्यों में लाभ होगा । गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी । मध्याह्न बाद मित्रों से आर्थिक लाभ होगा । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

धनु: कलात्मक चीज़ों के प्रति रुझान बढेगा । मित्रों से मिलने पर प्रसन्न रहेंगे । गृहक्लेश के कारण भावनाएं आहात होंगी । कार्यालय में सहकर्मियों से सावधान रहें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व,शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

मकर: सेहत बिगड़ेगी । नकारात्मक विचार प्रभावी होंगे । आकस्मिक व्यय होगा । स्वभाव में उग्रता रहेगी । धार्मिक स्थान की यात्रा मन को शांति प्रदान करेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

कुंभ: दांपत्य जीवन में कलह रहेगी। सांसारिक विषयों पर उदासीनता आएगी । वाद-विवाद के योग है । सामाजिक दृष्टि से अपमानित होंगे । स्फूर्ति का अभाव रहेगा ।  
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

मीन: मन चिंताओं से घिरेगा । कार्यपूर्ति में विलंब के योग हैं । सहकर्मियों का असहयोग रहेगा । दांपत्य में कलह होगी । सांसारिक विषयों से मन अलिप्त रहेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!