राशिफल: शनि पर पड़ रही है केतू की नजर जाने किस राशि पर क्या पड़ेगा असर

Edited By ,Updated: 04 Jul, 2015 08:16 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 04.07.15 शनिवार चंद्र मकर राशि व श्रावण नक्षत्र, भाग्यांक 1, शुभरंग लाल, शुभदिशा पूर्व, राहुकाल दिन में 01:30 से शाम 3:00 तक .....

दैनिक शुभाशुभ: 04.07.15  शनिवार चंद्र मकर राशि व श्रावण नक्षत्र, भाग्यांक 1, शुभरंग लाल, शुभदिशा पूर्व, राहुकाल दिन में 01:30 से शाम 3:00 तक ।

नोट: केतू मीन राशि में शनि के नक्षत्र में बैठकर शनि को ही वक्र पंचम दृष्टि से देख रहा है जिसे वृष, कर्क व कुम्भ हेतु लाभप्रद स्थिति बन रही है । 

दैनिक उपाय: सभी 12 राशियों के जातक दैनिक लाभ पाने के लिए मध्यान के समय गणेश मंदिर में सरसों के तेल का दीपक करें ।

मेष: बिजनेस में जोखिम से लाभ होगा । परेशानियां धीरज से हल होंगी । सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी । बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा । आकस्मिक धनलाभ होगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग मेहरून, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय प्रातः 09:00 से प्रातः 10:30 तक ।

वृष: खानपान में लापरवाही से तबियत बिगड़ेगी । कामकाज अच्छा चलेगा । कार्यक्षेत्र में पदोन्नति होगी । अधिकारीवर्ग सहयोग करेंगे । प्रेमी से कलह के योग हैं । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

मिथुन: मानसिक व्यग्रता रहेगी । कार्य में उत्साह नहीं रहेगा । सीनियरस काम में रुकावटें डालेंगे । स्टूडेंट्स की पढ़ाई-लिखाई में व्यवधान आएगे । बुद्धिबाल में वृद्धि होगी । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

कर्क: वैचारिक नकारात्मकता रहेगी । मानसिक अस्वस्थता रहेगी । क्रोध अनियंत्रित होगा । परिजनों से कलह होगी । स्थिति हानिप्रद रहेगी । खुद पर मानसिक बोझ रहेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय प्रातः 09:00 से प्रातः 10:30 तक ।

सिंह: दांपत्य में क्लेश रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ेगा । सांसारिक स्तर पर उदासीनता रहेगी । सामाजिक क्षेत्र में अपयश मिलेगा । भागीदारी में मतभेद होंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

कन्या: व्यवसायिक क्षेत्र में यश मिलेगा । सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा । पारिवारिक सुख मिलेगा । शारीरिक रुप से स्वस्थ रहेंगे । रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

तुला: आपके विचारों से लोग प्रभावित होंगे । सामाजिक संबंध बढ़ेंगे । परिश्रम की तुलना में परिणाम असंतोषजनक रहेंगे । जायदाद संबंधित पारिवारिक विवाद होगा । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

वृश्चिक: माता का स्वास्थ्य बिगडेगा । धन हानि होगी । पारिवारिक क्लेश रहेगा । मन में अप्रसन्नता रहेगी । अनिद्रा से पीड़ित होंगे । स्नेहीजनों से संबंध कटु होंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग मेहरून, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय प्रातः 09:00 से प्रातः 10:30 तक ।

धनु: प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । स्नेहीजनों संग समय आनंद से बिताएंगे । आध्यात्मिकता का आनंद रहेगा । स्नेहीजनों संग भेंट होने से हर्ष होगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा नैऋत्य, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

मकर: परिजनों में क्लेश होगा । ऑफिस में काम ज्यादा ही बढ़ जाएगा । तसल्ली से काम करने से लाभ होगा । फोन के जरिए खुशखबरी मिलेगी । अधूरे काम निपटेंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

कुंभ: पड़ोसियों से टकराव होगा । ऑफिस का माहौल सुधेरेगा । भाग्य पर भरोसा रख आत्मविश्वास से कार्य करेंगे । प्रेम स्थिति में सुधार होगा । लेनदेन में गड़बड़ रहेगी । 
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

मीन: परिवारजनों के साथ मतभेद बढ़ेंगे । आर्थिक घाटा झेलना पड़ेगा । ईमानदारी और निर्धारित नियमों का ध्यान रखें । कई प्रकार के कार्य एक साथ हाथ में आएगे।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा नैऋत्य, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!