अगस्त 2015 में आने वाले विशेष मुहूर्त, पर्व एवं व्रत

Edited By ,Updated: 02 Aug, 2015 02:21 PM

in august 2015 the special occasion festival and fast

इस मास कौन से विशेष पर्व एवं व्रत आएंगे ? 3 अगस्त-चतुर्थी व्रत 7-मासिक कालाष्टमी

इस मास कौन से विशेष पर्व एवं व्रत आएंगे ?

 3 अगस्त-चतुर्थी व्रत

7-मासिक कालाष्टमी

10 कामिका एकादशी

12-मासिक शिवरात्रि

14-हरियाली अमावस

17-हरियाली तीज

19-नाग पंचमी

18-विनायक चौथ व्रत

23-मासिक दुर्गाष्टमी

26 पवित्रा एकादशी

29-रक्षा बंधन व सत्यनारायण व्रत 

विवाह मुहूर्त तिथि-1

सगाई या रोके का शुभ दिन तिथि -1

भूमि पूजन/ नींव/ मुहूर्त तिथि - 1

नव गृह प्रवेश तिथि -कोई नहीं

पुरातन गृह प्रवेश 1,5,8,10,19,20,21,27,28

वाहन क्रय तिथि- 1,5

संपत्ति / दुकान/ भूमि क्रय/ विक्रय तिथि- 6,7,8,14,16,17,21,22,26,30,31

नामकरण तिथि- 5,6,10,12,17,19,20,21,27,28,31

मुंडन संस्कार तिथि -कोई नहीं 

नौकरी ज्वाइन करना तिथि -5,6,17,19,20,23,27,28,31

द्विरागमन तिथि - कोई नहीं 

गंडमूल नक्षत्र तिथि- 4 से 6, 13 से 16, 23 से 25

पंचक तिथि- 1 से 5, 29 से 2 सितंबर तक

सर्वार्थ सिद्धि योग तिथि- 1,4,6,8,10,13,19,28

अमृत योग तिथि- 8,10,13 

द्विपुष्कर योग तिथि-1

त्रिपुष्कर योग तिथि- 22,30

अमृत सिद्धि योग तिथि-  8,17

गुरु पुष्य योग तिथि- 13

ग्रह चाल

सूर्य -सिंह राशि में- 17 अगस्त से 

मंगल- कर्क में ही रहेंगे। अगस्त 3 को उदय होंगे।

बुध - सिंह में 4 अगस्त से और 23 अगस्त से कन्या में । अगस्त 4 को उदय।

गुरु - सिंह में ही रहेंगे परंतु 12 अगस्त से अस्त होंगे।

शुक्र वक्री होकर- 6 अगस्त को अस्त, 20 को उदय परंतु 13 अगस्त से कर्क में ।

शनि- वृश्चिक- में 2 नवंबर,2015 से चल रहे हैं, 2 अगस्त से मार्गी होंगे।

राहु- कन्या में और केतु-मीन में पहले से ही हैं।

- मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिषविद्

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!