चंद्रमा पर पड़ रही है राहू-केतू की छाया किस राशि के लिए बुरा समय आया

Edited By ,Updated: 31 Aug, 2015 08:48 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 31.08.15 सोमवार चंद्र मीन राशि व पूर्व.भाद्र नक्षत्र, भाग्यांक 2, शुभरंग सफेद, शुभदिशा उत्तरपश्चिम, राहुकाल प्रातः 7:30 से प्रातः 9:00 तक...

दैनिक शुभाशुभ: 31.08.15 सोमवार चंद्र मीन राशि व पूर्व.भाद्र नक्षत्र, भाग्यांक 2, शुभरंग सफेद, शुभदिशा उत्तरपश्चिम, राहुकाल प्रातः 7:30 से प्रातः 9:00 तक।

साप्ताहिक राशिफल: कैसा रहेगा सितंबर का आरंभ आपके लिए

नोट: चंद्रमा मीन राशि में केतू के साथ युति कर रहे हैं तथा इनपर राहू की युति पद रही है जिससे कन्या व मीन राशि हेतु समय कठिन बनेगा । 
उपाय: सभी 12 राशियों के व्यक्ति दैनिक सफलता हेतु सूर्यदेव को रोली व इत्र मिले जल से अर्ध्य दें ।

मेष: कार्यक्षेत्र में बदलाव आएगा । सरकारी महकमों द्वारा कार्यवाही होगी । अर्थ क्षेत्र प्रभवित होगा । कानूनी फंदे में फसेंगे । सूझबूझ से काम लें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

वृष: दूसरों के भरोसे न बैठें । परिश्रम सफलता देगी । उत्साह से भरपूर रहेंगे । विकास कार्यों में सफल रहेंगे । ऑफिस में अधिकारी सहयोग करेंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

मिथुन: पूरे कांफिडेंस से मेहनत करने में जुटेंगे ।पेंडिंग वर्क पूरा करेंगे ।शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा । अनावश्यक कार्यों पर खर्च होगा ।शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

कर्क: संतों के दार्शनिक विचारों से मानसिक गंभीरता आएगी । शांत व सहज रहेंगे । आर्थिक पक्ष मजबूत होगा । लेनदेन में सावधानी रखें ।शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

सिंह: मनोबल व प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी । काम में अड़ंगा पड़ेगा । अफवाह वश लक्ष्यहीनता आएगी ।अनिश्चय की स्थिति से बाहर निकलें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कन्या: प्रियजनों की चिंता सताएगी । समय बर्बाद होगा । नई जिम्मेदारी मिलेगी । प्रॉपर्टी के कार्य बनेंगे । कार्यक्षेत्र में सीनियर सहयोग करेंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

तुला: आर्थिक सुधार होगा । चेहरे पर रौनक आएगी । ज्युनियर की गलतियां माफ करेंगे । व्यवहार उदार रहेगा । बिज़नस प्लांस सफल होंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

वृश्चिक: राजनैतिक उन्नति मिलेगी । ठोस संगठन से जुड़ेंगे । जीवन ध्येय पूर्ति हेतु मौके मिलेंगे । पद लाभ मिलेगा । प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

धनु: कार्यक्षेत्र में दूसरों के भरोसे न बैठें । काम अपनी शर्तों पर व समय पर होगा । सिद्धान्तों पर डटे रहेंगे । स्वास्थ्य बिगड़ सकता है सचेत रहें।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

मकर: परिजन तनावपूर्ण स्थिति में डालेंगे । भविष्य में विडम्बना भरी परिस्थति रहेगी । भावनात्मक प्रसंग आएंगे । अत्यधिक उदारता रहेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कुंभ: गुड न्यूज़ मिलेगी । जरूरी काम बनने से सुअवसर प्राप्त होंगे । सौभाग्यवश रुका धन हाथ लगेगा । व्यावसायिक योजना सफल होगी ।शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

मीन: उलझनों में फसेंगे । प्रेमी हेतु उपहार खरीदेंगे । कार्यक्षेत्र में काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा । सूझबूझ से काम लेने पर तनाव कम होगा ।शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!