मारुति की बिक्री नवंबर में 9.7 प्रतिशत बढ़ी

Edited By ,Updated: 01 Dec, 2015 03:18 PM

maruti suzuki alto

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री नवंबर में 9.7 प्रतिशत बढ़कर 1,20,824 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 1,10,147 इकाई थी।

नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री नवंबर में 9.7 प्रतिशत बढ़कर 1,20,824 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 1,10,147 इकाई थी।  

कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री आलोच्य महीने के दौरान 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1,10,599 इकाई रही जो नवंबर 2014 में 1,00,024 इकाई थी। अल्टो और वैगनआर समेत छोटे आकार की कारों की बिक्री आलोच्य महीने में 4.7 प्रतिशत घटकर 35,981 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 37,746 इकाई थी। वहीं स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और हाल में पेश बालेनो समेत काम्पैक्ट खंड में बिक्री 19.5 प्रतिशत बढ़कर 44,626 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 37,339 इकाई थी। 

कंपनी की मध्यम आकार सिआज और एसएक्स 4 की बिक्री नवंबर में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 5,509 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 5,232 इकाई थी। जिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा तथा एस क्रॉस जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री इस साल नवंबर में 57.5 प्रतिशत बढ़कर 8,688 इकाई रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,515 इकाई थी। वैन (आेम्नी और इको) की बिक्री आलोच्य महीने में 1.9 प्रतिशत बढ़कर 12,432 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 12,203 इकाई थी। मारुति सुजुकी के अनुसार चालू वर्ष के नवंबर महीने में कंपनी का निर्यात 1.0 प्रतिशत बढ़कर 10,225 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 10,123 इकाई थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!