इस तरह से करें जानवर के काटने पर घरेलू इलाज (pics)

Edited By ,Updated: 12 Feb, 2016 04:48 PM

on the way home to treat animal bites

आजकल हर गली, मोहले में बहुत से आवारा जानवर देखने को मिलते हैं। यह जानवर किसी के भी पालतू नही होते। एेसे ही...

आजकल हर गली, मोहले में बहुत से आवारा जानवर देखने को मिलते हैं। यह जानवर किसी के भी पालतू नही होते। एेसे ही जब अलग-अलग प्रकार के जंतु हमे कांट लेते हैं तो इन सब का इलाज भी अलग-अलग होता है। जैसे कि तलैया, भंवरी, बिच्छू अादि के काटने पर अपको बहुत ही ज्यादा दर्द होता है। तो अाइए जानते है इन सब का इलाज करने के तरीके अौर लक्षणों के बारे में।

 

- जानवर के काटने पर एेसे होते हैं लक्षण 

अगर अापको किसी जानवर नें कांट लिया हो तो उस जगह पर रक्तिमा, जलन, पी़ड़ा, हल्का बुखार , बेचैनी, चिड़चिड़ापन की समस्या आदि हो सकती है। 

 

- जानवरों के काटने पर इस तरह से करें इलाज

* सबसे पहले जानवरों के काटने पर काटी हुर्इ जगह को पानी से साफ करें अौर बाद में पोवोडीन आयोडिन लगाएं। एेसा करने से जानवरों के काटने पर जो लार में कीटाणु होते है वह साफ हो जाते हैं। साफ ही टिटनेस का इंजेक्शन लगाएं या डॉक्टर की सलाह भी जरूर लें। इंजेक्शन लगाते समय लापरवाही भी हो सकती है, जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। 

 

1. जानवर के काटने पर अापको प्रयास करके डंक को निकाल देना चाहिए ताकि ज्यादा न फैल सकें।

 

2. काटने नाली जगह को डोरी अथवा कपड़े से कसकर बांध देना चाहिए। 

 

3. जानवर के काटने पर आंकड़े के दूध लें अौर उसकी दो बूंदे अपने नाक में डालें। 

 

4. अर्क कपूर या तारपीन के तेल को कांटने वाली जगह पर लगाएं।

 

5. अगर यह सब घर में न हों तो प्याज या तंबाकू पीसकर कांटने वाली जगह पर बांध दें।

 

6. अगर अापको कानखजूरा कांट लेता है तो अाप गूलर के पत्ते को पीसकर लगाएं।

 

7. अगर अापको साप कांट लें तो उस जगह पर सुई से थोड़ा खून निकाल कर बहने दें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!