14.5 करोड़ की लूट में असम राइफल्स का कमांडेंट गिरफ्तार

Edited By ,Updated: 06 May, 2016 12:05 AM

commandant of assam rifles arrested in robbery of 145 million

एजल स्थित असम राइफल्स के 39वें बटालियन के कमांडेंट कर्नल जसजीत सिंह को पुलिस ने एक डकैती ...

एजल : एजल स्थित असम राइफल्स के 39वें बटालियन के कमांडेंट कर्नल जसजीत सिंह को पुलिस ने एक डकैती के मामले में कथित रूप से जुड़े होने के आरोप में एजल से गिरफ्तार किया। आरोप है कि म्यांमार से तस्करी कर लाए गए 14.5 करोड़ रुपए कीमत की सोने की छड़ों की राजमार्ग पर हुई डकैती में अधिकारी की मुख्य भूमिका थी। 
 
पुलिस ने आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले वर्ष 14 दिसंबर की रात अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपने लोगों को आदेश दिया कि वे एजल के बाहर दक्षिणी इलाके में तस्करी कर लाए जा रहे सोने के बिस्कुटों वाली खेप का रास्ता रोकें। घटना उस वक्त सामने आई जब वाहन चालक लालजनुनफेला ने 21 अप्रैल को एजल थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि 39वें असम राइफल्स के हथियारबंद लोगों ने उसके वाहन को रोका और 14.5 करोड़ रुपए कीमत के सोने के 52 बिस्कुट लेकर फरार हो गए।  
 
ड्राइवर ने शिकायत में कहा है कि हमलावरों ने उसे बंदूक के बल पर धमकाया और उसे मुंह बंद रखने को कहा। वह अपने मित्र के समझाने-बुझाने के बाद ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने आ सका है। 14 दिसंबर को हुई डकैती में भाग लेने के आरोपी असम राइफल्स के आठ जवान फिलहाल हिरासत में हैं। सूचनाओं के मुताबिक उन्होंने पूछताछ में कहा है कि बटालियन कमांडेंट के आदेश पर उन्होंने यह अपराध किया। सिंह ने अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन एजल जिला एवं सत्र न्यायाधीश लुसी लालरिंथारी ने उसे खारिज कर दिया और अधिकारी को अदालत परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!